Bihar Elections: आखिर कौन है यह युवक, जिसको प्रियंका गांधी ने लाखों की भीड़ से मंच पर बुलाया

पश्चिम चंपारण के चनपटिया में आयोजित सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाषण के दौरान एक भावुक पल पैदा कर दिया। जब भीड़ में मौजूद एक युवक जोर-जोर से नारे लगा रहा था तो प्रियंका गांधी ने उसे मंच पर बुलाकर उसकी बात सुनी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 November 2025, 7:09 PM IST
google-preferred

Chanpatia: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चनपटिया के FCI मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एक भावनात्मक वाकया देखने को मिला, जब प्रियंका गांधी ने भीड़ के बीच मौजूद एक युवक को मंच पर बुलाकर उसकी बात सुनी।

सोनिया गांधी ने मंच पर युवक को बुलाया

भाषण के दौरान प्रियंका गांधी किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर बोल रही थी, तभी भीड़ में बैठे एक युवक ने जोर-जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए। प्रियंका गांधी ने रुककर उसकी ओर देखा और कहा, “तुम कुछ कहना चाह रहे हो क्या? आओ, मंच पर आ जाओ।”

मुजफ्फरनगर में गजब मामला, मंदिर जाना चाहती थी महिला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा; थाने जाना पड़ा

भाषण खत्म करने के बाद युवक से बातचीत की

जैसे ही युवक मंच की ओर बढ़ा, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर प्रियंका गांधी ने पुलिस से कहा, “उसे आने दीजिए, मैं बुला रही हूं।” कुछ देर बाद युवक मंच पर पहुंचा तो प्रियंका गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, “भाषण खत्म करती हूं, फिर तुमसे बात करती हूं।”

यह है इस देश के युवाओं का दर्द

भाषण समाप्त होने के बाद प्रियंका गांधी ने मंच पर ही युवक से कुछ देर बात की। फिर उन्होंने दोबारा माइक संभालते हुए कहा, “यह युवक बहुत परेशान है। इसके भाई ने नीट परीक्षा दी थी, जिसका पेपर लीक हो गया। विरोध करने गया तो पुलिस ने इसकी पिटाई कर दी। यह इस देश के युवाओं का दर्द है।”

कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा आरोप: हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई लाखों की वोट चोरी; चुनाव आयोग मौन

एनडीए सरकार और कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा

प्रियंका गांधी ने इस घटना को आधार बनाकर एनडीए सरकार और कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज देश में पुलिस जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है। जिस तरह इस युवक को मंच पर आने से रोका जा रहा था, वैसे ही जनता की आवाज को भी रोका जा रहा है। लेकिन मैं यह भी कहूंगी कि इसमें पुलिस का दोष नहीं है, क्योंकि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है कि जनता की बात मत सुनो।”

कौन था यह युवक?

सभा के बाद युवक की पहचान साठी गांव निवासी आसिफ आलम के रूप में हुई। आसिफ ने कहा, “प्रियंका गांधी जी ने मुझे खुद मंच पर बुलाया, यह मेरे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने बताया, “प्रियंका जी ने मेरा नाम, परिवार और पढ़ाई के बारे में पूछा। मैंने बताया कि मैं छात्र हूं और नीट पेपर लीक से बहुत दुखी हूं।”

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 5 November 2025, 7:09 PM IST