Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मतदेय स्थलों के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक

गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर: मतदेय स्थलों के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक,पढिए पूरी खबर
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मतदेय स्थलों के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Gorakhpur: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गोरखपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को देर शाम जिलाधिकारी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मतदेय स्थलों के संभाजन, मतदाता सूची के अद्यतन और मतदाताओं की सुविधा को बढ़ाने पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम का दायरा बढ़ने के कारण नए मतदेय स्थल बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि बड़े-बड़े मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट्स के पास मतदान केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं, जहां 1200 से अधिक मतदाता हों। इससे मतदाताओं को मतदान में सुविधा होगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और संबंधित एसडीएम से इस संबंध में सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं।

राजनीतिक दलों ने मांग की कि एक ही मोहल्ले के सभी मतदाताओं को उसी क्षेत्र में मतदान की सुविधा दी जाए, ताकि उन्हें दूसरे मोहल्लों में न जाना पड़े। इसके अलावा, उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को फॉर्म 6, 7 और 8 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि घर-घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट किया जा सके। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अधिक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म जमा करें, जिससे तत्काल रसीद प्राप्त हो सके और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बृहस्पतिवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी, जिसमें दावे, आपत्तियां और सुझावों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करने और विस्थापित या मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए परिवार के मुखिया से फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया। साथ ही, बेवजह नाम जोड़ने या हटाने की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी बीएलओ की निगरानी एसडीएम और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।

Uttar Pradesh: महोबा में फर्जी रॉयल्टी कारोबार का खुलासा, 3 गिरफ्तार

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त) विनीत कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता, एसडीएम सहजनवा केसरी नंदन, एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह, एसडीएम गोला अमित जायसवाल, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह, एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक, एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा सहित भाजपा, सपा, बसपा, आप और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह बैठक मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Exit mobile version