Site icon Hindi Dynamite News

पहले चरण में ही एनडीए की सुनामी, 121 में से 100 सीटों पर हमारी जीत तय; सम्राट चौधरी का दावा

बिहार के पहले चरण की वोटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि एनडीए को 121 में से 100 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लालू यादव परिवार का कोई भी सदस्य इस बार विधानसभा नहीं पहुंच पाएगा। राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पहले चरण में ही एनडीए की सुनामी, 121 में से 100 सीटों पर हमारी जीत तय; सम्राट चौधरी का दावा

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने गुरुवार को दावा किया कि पहले चरण में ही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने बड़ी बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा कि 121 सीटों में से 100 सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित है, जबकि राजद और कांग्रेस का “सुपड़ा साफ” हो चुका है।

पहले चरण की वोटिंग

गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। राज्य भर में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया कि ग्रामीण इलाकों में लंबी कतारें और युवाओं में जोश साफ झलक रहा था। वोटिंग के साथ ही कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण का मतदान संपन्न, 60.13% वोटिंग, 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

“लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं बनेगा विधायक”

पटना में पार्टी के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने 15 साल के काम के आधार पर वोट दिया है। एनडीए 121 में से 100 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। मैं यह भी विश्वास के साथ कहता हूं कि लालू प्रसाद यादव परिवार का कोई भी सदस्य इस बार विधानसभा नहीं पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा कि जनता अब ‘परिवारवाद’ और ‘जातिवाद’ की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है।

2010 का रिकॉर्ड तोड़ने की बात

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि 2025 का चुनाव 2010 के ऐतिहासिक नतीजों को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि 2010 में जनता ने नीतीश कुमार और भाजपा के गठबंधन को ऐतिहासिक जनादेश दिया था। इस बार उससे भी ज्यादा सीटें एनडीए को मिलेंगी। लोग अब डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करते हैं।

Bihar Poll: बिहार में वोटिंग के बीच हिंसा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला और पत्थरबाजी, जानिये पूरी घटना

“पहले चरण में ही खत्म”

सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि पहले चरण की वोटिंग में ही महागठबंधन खत्म हो गया। जनता ने राजद और कांग्रेस की राजनीति को नकार दिया है। बिहार में भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति अब इतिहास बन चुकी है।

Exit mobile version