Site icon Hindi Dynamite News

जीतकर भी गंवा सकती हैं विधायकी! मैथिली ठाकुर ने वोटिंग से पहले किया ऐसा काम, बनेगी करियर की सबसे बड़ी गलती?

लोकप्रिय लोकगायिका और बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अलीनगर सीट से मैदान में हैं। लेकिन वोटिंग से कुछ घंटे पहले उन्होंने एक ऐसा वीडियो जारी किया, जो उनकी राजनीतिक यात्रा पर भारी पड़ सकता है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
जीतकर भी गंवा सकती हैं विधायकी! मैथिली ठाकुर ने वोटिंग से पहले किया ऐसा काम, बनेगी करियर की सबसे बड़ी गलती?

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जोरों पर हैइसी बीच मिथिला की प्रसिद्ध लोकगायिका और बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का नाम एक बड़े विवाद मेंगया हैदरअसल, अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं मैथिली ने मतदान से ठीक कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील कर दी

मैथिली के पोस्ट से मचा बवाल

मैथिली ठाकुर ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “बिहार है तैयार, फिर NDA सरकारअलीनगर के जन-जन ने 6 नवंबर को EVM क्रमांक 1 पर कमल निशान दबाकर सुशासन, प्रगति और स्थिरता की सरकार चुनने का प्रण लिया है।” इस पोस्ट के साथ साझा किए गए वीडियो में उन्होंने समर्थकों से सीधे बीजेपी को वोट देने की अपील कीलेकिन यही अपील अब उनके लिए भारी साबित हो सकती है

बोचहा विधानसभा में मतदान: राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने परिवार संग किया मतदान, जनता को दी ये सलाह

क्या कहता है कानून?

भारत का जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 चुनावी आचार संहिता से जुड़े नियमों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता हैइस अधिनियम की धारा 126(1)(B) के तहत मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले और मतदान खत्म होने तक किसी भी प्रकार का प्रचार, बयान याइलेक्शन मैटरजनता तक पहुंचाना वर्जित हैइलेक्शन मैटरका अर्थ है- ऐसा कोई भी संदेश या सामग्री जो मतदाता के निर्णय को प्रभावित करे, चाहे वह किसी पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में हो या विरोध मेंइस नियम के उल्लंघन पर दो साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है

मैथिली ठाकुर पर क्या असर पड़ सकता है?

अगर मैथिली ठाकुर यह चुनाव जीत भी जाती हैं, तो भी यह विवाद उनके लिए गले की फांस बन सकता हैअगर चुनाव परिणाम के बाद कोई व्यक्ति या संगठन इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग या अदालत में पहुंचता है और मैथिली दोषी पाई जाती हैं, तो उनकी विधायकी रद्द हो सकती हैकानून के तहत, अगर किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को दो साल या उससे अधिक की सजा होती है, तो वह स्वचालित रूप से अपनी सदस्यता खो देता है

तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो… वोट डालने के बाद लालू यादव का बड़ा बयान, कोडवर्ड में कसा तंज

लोगों की प्रतिक्रिया और आयोग की चुप्पी

मैथिली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया हैकई यूजर्स ने इसे चुनावी आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की हैकई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इतनी लोकप्रियता के बावजूद मैथिली का यह कदमअनुभव की कमीदर्शाता हैवहीं, अब तक चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है

मैथिली ठाकुर, जो लोकसंगीत से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं, अब राजनीति के मैदान में भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैंलेकिन यह वीडियो मामला उनके लिए करियर की बड़ी ठोकर साबित हो सकता हैजहां एक ओर वह अपने गीतों से बिहार की आवाज बन चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर एकगलतीउनकी राजनीतिक आवाज को हमेशा के लिए खामोश कर सकती है

Exit mobile version