Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Polls 2nd Phase Voting: बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू, 17 लाख वोटर्स फर्स्ट टाइम करेंगे मतदान

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वोटरों की लंबी लंबी कतारे अपने वोट डालने का इंतजार कर रही है। आज मंगलवार को 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। 122 सीटों में 32 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवारों के बीच टक्कर हो रही है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Bihar Polls 2nd Phase Voting: बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू, 17 लाख वोटर्स फर्स्ट टाइम करेंगे मतदान

Patna: बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटरों की लंबी लंबी कतारे अपने वोट डालने का इंतजार कर रही है। आज मंगलवार को 122 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण के 1302 प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 2616 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

17 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग

राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 हजार से अधिक मतदाता वोटिंग में भाग लेंगे, जिनमें लगभग 17 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। राज्य में लगभग 45 हजार 400 बूथों पर मतदान होगा। इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है।

दिल्ली धमाके के बाद गोरखपुर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी सुरक्षा

दूसरे चरण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। इनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील बनाया गया है। इसमें 4003 अतिसंविदनशील बूथ घोषित हैं। यहां पर चार बजे तक मतदान होगा। इस चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था पहले चरण की तुलना में और कड़ी की गई है। खासकर नेपाल से लगे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा और पुख्ता की गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों के अलावा चुनाव आयोग की टीमें पूरे चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं।

दूसरे चरण के मतदान पर नजर

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। यहां गुरुवार को पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। इसके अलावा अब दूसरे चरण के मतदान पर सबकी निगाहें हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान होना है, जिसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर तैयारी चल रही है।

Delhi Blast: प्रधानमंत्री मोदी ने लिया हालात का जायज़ा, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

एक ही जाति के उम्मीदवारों में टक्कर

दूसरे चरण के चुनाव में जातिगत समीकरण का विशेष महत्व माना जा रहा है। 122 सीटों में 32 सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवारों के बीच टक्कर हो रही है। इन 32 सीटों पर यादव बनाम यादव, मुस्लिम बनाम  मुस्लिम जैसे मुकाबले शामिल हैं। मंगलवार को हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई हैं।

Exit mobile version