बरेली में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उसका शव उसकी नानी के घर में साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 29 June 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

Bareilly:  जिले के आंवला तहसील अंतर्गत भमोरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान ताहरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विवेक उर्फ जब्बा के रूप में हुई है। उसका शव उसकी नानी के घर में साड़ी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी तब हुई जब विवेक की नानी धनवती ने सुबह कमरे का दरवाजा बंद देखा। खिड़की से झांकने पर उन्हें अंदर विवेक का शव लटका नजर आया। घबराई नानी ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया। पास के कमरे की दीवार तोड़कर सभी ने अंदर प्रवेश किया और फंदे को काटकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

रिपोर्ट होगी आगे की कार्रवाई

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भमोरा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि नानी की ओर से दी गई सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नानी करती थी देखरेख

विवेक का जीवन पहले से ही संघर्षपूर्ण रहा था। उसकी मां शारदा ने उसे बचपन में ही छोड़ दिया था, जबकि उसके पिता आसाराम उर्फ पप्पू की करीब नौ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। तब से उसकी देखभाल उसकी नानी धनवती कर रही थीं। बताया जा रहा है कि विवेक 18 बीघा खेती योग्य भूमि का मालिक था, जिसकी देखरेख उसकी नानी करती थीं।

युवक की मौत का कारण

मामले में कई सवाल उठ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों ने मौत को संदिग्ध बताया है। खासकर तब जब नानी के दोनों बेटे अनुपस्थित हैं — एक दिल्ली में रह रहा है और दूसरा किसी मामले में जेल में बंद है। ग्रामीणों की आशंका है कि संपत्ति विवाद या किसी अन्य पारिवारिक कारण से युवक की मौत हुई हो सकती है।

असमय मौत से गांव में शोक

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है। वहीं, युवक की असमय मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Location : 

Published :