

प्रयागराज थाना हण्डिया पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के भण्डारण और विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 45 बोरी व कार्टून में कुल 977.360 किलोग्राम अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद भी कर दी गई।
977 किलो अवैध आतिशबाजी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज थाना हण्डिया पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के भण्डारण और विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से 45 बोरी व कार्टून में कुल 977.360 किलोग्राम अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद भी कर दी गई है।
तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, रात्रि करीब 12:30 बजे थाना हण्डिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा बरौत स्थित धोबहा रोड पर एक गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया जा चुका है। सूचना पर तत्काल दबिश दी गई और मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अवैध बिक्री का उद्देश्य
गिरफ्तारी की बात करें तो राधेश्याम मौर्या उर्फ मंगल (उम्र 40 वर्ष), घनश्याम मौर्या (उम्र 35 वर्ष), रविशंकर हरिजन (उम्र 25 वर्ष) तीनों अभियुक्त प्रयागराज के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के दौरान बात की जाए तो 45 बोरी/कार्टून में कुल वजन 977.360 किलोग्राम, अवैध पटाखे मिले हैं। वहीं दीवाली के दौरान आगामी दीपावली के अवसर पर अवैध बिक्री का उद्देश्य बताया गया है।
Prayagraj News: अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, उड़ीसा से उत्तर प्रदेश तक पकड़ा गया तस्करों का गिरोह
सस्ते दामों पर पटाखे खरीदकर गोदाम में छिपाया
पुलिस की कार्रवाई की बात करें तो अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-288/2025, धारा 288 भा0दं0सं0 एवं 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दीपावली पर अधिक मुनाफे के लिए सस्ते दामों पर पटाखे खरीदकर गोदाम में छिपा कर रखते थे और फिर चोरी-छिपे बेचने में लगे हुए थे।
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन आरोपियों को दबोचा
प्रयागराज पुलिस आमजन से अपील
मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई करने वाली टीम की बात करें तो प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ल, उप निरीक्षक शरद सिंह, राममिलन यादव, उदयनारायण, कांस्टेबल: भरत सिंह, योगेश कुशवाहा, रामस्वरूप चौहान शामिल हुए थे। कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं पर भी अवैध आतिशबाजी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।