

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में गुरुवार को किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
किशोरी के साथ दुष्कर्म (इमेज सोर्स- इंटरनेट)
उधमसिंह नगर: जनपद के सितारगंज में गुरुवार को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आयी है। आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर एक होटल में ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान नासिर अली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नासिर अली नामक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने बुधवार को इस मामले के बाबत पुलिस में तहरीर दी।
पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी नासिर अली निवासी सितारगंज उसकी 13 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।
पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है।