फर्जी लोन का झांसा देकर हजारों महिलाओं से ठगे लाखों रुपये, अब चढ़ें पुलिस के हत्थे; जानें कैसे देते थे वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो मजबूर महिलाओं को 50 हजार रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर दो-दो हजार रुपये की ठगी करता था। इस गैंग के तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल और नकदी बरामद हुई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 October 2025, 7:44 PM IST

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लंबे समय से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद महिलाओं को निशाना बना रहा था। ये ठग महिलाओं को ₹50,000 के लोन का झांसा देकर उनसे ₹2,000 की 'प्रोसेसिंग फीस' के नाम पर पैसे ऐंठते थे और फिर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने तीन शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खतौली पुलिस ने जाल बिछाकर इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल सिंह, विक्रम सिंह और साजन खान शामिल हैं। ये तीनों आरोपी शाहपुर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े।

पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़

पुलिस के हाथ लगे फर्जी दस्तावेज

• 17 फर्जी आधार कार्ड
• 8 फर्जी वोटर आईडी
• 9 मोबाइल फोन
• कई फर्जी कंपनी की मोहरें
• नकदी और फर्जी रसीदें
• फर्जी नंबर प्लेट और औजार

सीओ ने किया खुलासा

सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि इस गैंग के बारे में उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग ₹2000 लेकर लोन दिलाने का वादा कर रहे हैं, लेकिन बाद में गायब हो जाते हैं और फोन बंद कर लेते हैं। इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित की और तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में परिवार हुआ तबाह, जानिए ऐसा क्या हुआ मच गया हाहाकार

लाखों की ठगी का शिकार बनीं हजारों महिलाएं

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे पिछले कई वर्षों से इस तरीके से देशभर में हजारों महिलाओं को ठग चुके हैं। इन महिलाओं से छोटी-छोटी रकम लेकर ये गिरोह लाखों रुपये कमा चुका है। इनकी रसीदें भी इतनी असली लगती थीं कि महिलाओं को शक नहीं होता था।

अब भी जारी है जांच

पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं, जो विभिन्न शहरों में इस काम को अंजाम दे रहे हैं। सीओ यादव ने कहा कि “विवेचना जारी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।”

हथियारों का प्रदर्शन: मुजफ्फरनगर में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दिया शस्त्रों की रक्षा का संदेश

अदालत में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस अब गिरोह की बैंक डिटेल्स, कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल की जांच के जरिए यह पता लगाने में जुटी है कि किन-किन महिलाओं से कितनी ठगी की गई।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 3 October 2025, 7:44 PM IST