Video: महोबा में घुसपैठ कर चोरों ने बनाया महिला को निशाना, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

बेखौफ बदमाशों ने बबेड़ी गाँव स्थित जगराम यादव उर्फ़ टिर्रा के घर में घुस कर घर की छोटी बहू को बंधक बना लिया और नगदी व जेवरात लूट कर फरार हो गए। इस वारदात में पचास हजार रुपये नगदी और लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूटे गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 September 2025, 1:00 PM IST

महोबा जिले में तड़के सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को झकझोर दिया। बेखौफ बदमाशों ने बबेड़ी गाँव स्थित जगराम यादव उर्फ़ टिर्रा के घर में घुस कर घर की छोटी बहू को बंधक बना लिया और नगदी व जेवरात लूट कर फरार हो गए। इस वारदात में पचास हजार रुपये नगदी और लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूटे गए। घटना की सूचना पाते ही जिला पुलिस एवं उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। वारदात कबरई थानाक्षेत्र के बबेड़ी गाँव की है। बताया गया है कि घटना शनिवार रात तड़के करीब 3:30 बजे हुई। घर के पुरुष मकान की छत पर और महिलाएँ आँगन में सो रही थीं। तभी चार अज्ञात बदमाश चुपके से घर में दाखिल हुए और चोरी की तैयारी कर रहे थे।

Location : 
  • Mahoba

Published : 
  • 14 September 2025, 1:00 PM IST