हिंदी
मैनपुरी में 23 अक्टूबर को हुए गोलीकांड के बाद पीड़ित परिवार ने आज एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का आरोप है कि सह आरोपी अब भी फरार हैं और परिवार को धमकी दे रहे हैं। एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।
पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
Mainpuri: कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला छोटी नगरिया में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस द्वारा सह आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज़ पीड़ित परिवार आज न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
मोहल्ला छोटी नगरिया निवासी अनुज पुत्र संजीव कश्यप ने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 की शाम उनके भाई निखिल कुमार पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावरों ने निखिल पर गोली चलाई, जो उसकी गर्दन में जा लगी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और घायल निखिल को जिला अस्पताल मैनपुरी में भर्ती कराया गया।
पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय
घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर कोतवाली मैनपुरी में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन सह आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक उन्हें सुरक्षा की चिंता बनी रहेगी।
मैनपुरी के डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला का बड़ा बयान: मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे, गैंग्स ने रची साजिश
एसपी कार्यालय पहुंचे अनुज कश्यप ने बताया कि जो आरोपी अब तक फरार हैं, वे लगातार परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। अनुज के अनुसार, वे लोग खुलेआम धमकी देते हैं कि अगर पुलिस के पास गए तो पूरा परिवार जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि केस के विवेचक रनबीर यादव सह आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अनुज ने कहा कि हमने कई बार थाना स्तर पर शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और हम लोग भय के साए में जी रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित निखिल के भाई अनुज ने कहा कि अब पूरा परिवार पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि हमें और हमारे परिवार को सुरक्षा मिल सके। निखिल की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है, और परिजन लगातार सैफई पीजीआई में डॉक्टरों से संपर्क में हैं।