VIDEO: भीलवाड़ा में खुलेआम घूम रहा मर्डर की धमकी देने वाला आरोपी, कोर्ट के आदेश के बावजूद क्यों नहीं टूटी पुलिस की नींद

भीलवाड़ा में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक प्रार्थी ने दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उच्च न्यायालय (जोधपुर) द्वारा आरोपियों की याचिकाएं खारिज किए जाने के बावजूद पुलिस कार्रवाई न होने से प्रार्थी को धमकियां मिल रही हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 November 2025, 8:41 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा थाना सिटी कोतवाली में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं। उसने कई बार पुलिस-प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपियों के हौसले लगातार बुलंद हैं। प्रार्थी ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली (भीलवाड़ा) में मुकदमा संख्या 76/2025 भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316(2), 318(4), 308(5), 115(2), 126(2) और 127(2) के तहत दर्ज कराया गया था। इस मामले में राजू लाल चौधरी, सांवरमल जाट, बाबूलाल खटीक, राहुल सोनी और राहुल गुर्जर को नामजद किया गया है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 8 November 2025, 8:41 PM IST