

न्यू कैंट कॉलोनी में एक फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस ( सोर्स - रिपोर्टर )
प्रयागराज: न्यू कैंट कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक फौजी की पत्नी ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सुष्मिता घोष के रूप में हुई है, जो अपनी छोटी बच्ची के साथ कॉलोनी में रहती थीं। उनके पति आशीष कुमार घोष भारतीय सेना में तैनात हैं और इस समय ड्यूटी के सिलसिले में बाहर हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की जानकारी मंगलवार देर शाम को पुलिस को मिली, जिसके बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और साक्ष्य जुटाने के लिए मृतका का मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले किसी से बातचीत हुई थी या किसी प्रकार का मानसिक दबाव डाला गया था। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
परिजनों ने भी सुष्मिता की आत्महत्या को लेकर किसी स्पष्ट कारण की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि सुष्मिता ने किसी प्रकार की परेशानी का कभी जिक्र नहीं किया था। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि सुष्मिता शांत स्वभाव की महिला थीं और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं। उनकी जिंदगी आम दिनों की तरह सामान्य प्रतीत होती थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा। जरूरत पड़ने पर परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक संवेदनशील मामला है, और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। आत्महत्या की असल वजह सामने लाने के लिए हर डिजिटल और सामाजिक कड़ी को खंगाला जा रहा है।