पानीपत में चार बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी पूनम से सोनीपत पुलिस ने तीन दिन तक गहन पूछताछ की। क्राइम सीन दोहराने और मनोचिकित्सक की मौजूदगी में पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पूनम का फाइल फोटो
Panipat: पानीपत में चार बच्चों की हत्या के सनसनीखेज मामले में आरोपी गांव भावड़ निवासी पूनम से सोनीपत पुलिस ने तीन दिनों तक गहन पूछताछ की है। पानीपत पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लाई गई पूनम को बरोदा थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की कड़ियों को जोड़ने के लिए कई अहम कदम उठाए। पूछताछ की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले आरोपी से गांव भावड़ में इशिका और शुभम हत्याकांड का क्राइम सीन दोहरवाया गया।
घटनाक्रम को आरोपी ने पुलिस को सिलसिलेवार तरीके से समझाया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिमांड के पहले ही दिन पूनम को गांव भावड़ ले जाया गया, जहां क्राइम सीन टीम की मौजूदगी में उसने पूरी घटना का क्रमवार विवरण बताया। जांच में सामने आया कि पहले इशिका की हत्या की गई और इसके ठीक आठ मिनट बाद शुभम की जान ली गई। पुलिस का कहना है कि शुभम उस समय सो रहा था। इस पूरे घटनाक्रम को आरोपी ने पुलिस को सिलसिलेवार तरीके से समझाया, जिससे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिली।
गोरखपुर में गैंगस्टर गिरफ्तार, लूट और डकैती में 25 हजार का था इनामी
सुंदर बच्चियों को देखकर ही हत्या
पूछताछ के दौरान आरोपी पूनम ने बताया कि सुंदर बच्चियों को देखकर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था और इसी मानसिक स्थिति के चलते उसने यह वारदात की। पुलिस इस बयान को अंतिम निष्कर्ष नहीं मान रही है, बल्कि आरोपी की मानसिक स्थिति की वैज्ञानिक और चिकित्सकीय जांच पर विशेष जोर दे रही है।
आरोपी से सख्ती से पूछताछ
इसी क्रम में पुलिस ने मनोचिकित्सक की मौजूदगी में पूनम से लंबी पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि इस पूछताछ का उद्देश्य आरोपी की मानसिक अवस्था, उसकी समझ-बूझ और घटना के समय की मनःस्थिति को परखना था। पुलिस का कहना है कि मनोचिकित्सक की रिपोर्ट जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बेहद अहम होगी।
Video: मैनपुरी में चकबंदी न्यायालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम से शिकायत
तीन दिन की रिमांड पर थी पूनम
बरोदा थाना पुलिस ने पानीपत कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर पूनम को तीन दिन के रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस ने न केवल घटनास्थल से जुड़े तथ्यों की पुष्टि की, बल्कि आरोपी के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का मिलान भी किया। क्राइम सीन टीम द्वारा की गई जांच में घटनास्थल से जुड़े कई तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं को समझा गया।
पुलिस का बयान
एसीपी गोहाना राहुल देव ने बताया कि पूनम का तीन दिन का पुलिस रिमांड पूरा हो चुका है। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि इशिका की हत्या के बाद बहुत कम समय के भीतर शुभम की भी हत्या की गई। क्राइम सीन को दोहराने से पुलिस को घटनाक्रम समझने में मदद मिली है।
मनोचिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी ने आगे बताया कि अब पुलिस मनोचिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में आगे बढ़ेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, जिससे सच्चाई सामने लाई जा सके और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिले।