Moradabad News: चलती ट्रेन से गिरकर उत्तराखंड पुलिस के जवान की मौत, महकमे में शोक की लहर

मुरादाबाद-हरिद्वार रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 24 May 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: मुरादाबाद-हरिद्वार रेलवे लाइन पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर इलाके में हुआ। मृतक की पहचान जनेश्वर पुत्र रतन सिंह के रूप में हुई है। वह वर्तमान में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में रिजर्व पुलिस लाइन के आर्मरी विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हेड कांस्टेबल जनेश्वर शुक्रवार रात वाराणसी जनता एक्सप्रेस से ड्यूटी पर लौट रहे थे। ट्रेन जब मुरादाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी, उसी दौरान अगवानपुर क्षेत्र में वह चलती ट्रेन से अचानक गिर पड़े। ट्रेन गार्ड ने घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल और संबंधित थाने को दी।

घायल जवानों को पहुंचाया जिला अस्पताल

सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पड़े जवान को जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 1:15 बजे हादसे की जानकारी गार्ड से मिली थी। मौके पर पहुंचने पर घायल व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड पुलिस के जवान के रूप में हुई। परिजनों और उत्तराखंड पुलिस को सूचना दे दी गई है।

हर एंगल से होगी मामले की जांच

शनिवार सुबह मृतक के परिजन और विभागीय अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की साजिश या अपराध के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि यदि कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी।

पुलिस महकमे में शोक की लहर

परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आए थे और शुक्रवार को वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हादसे से उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान की असमय मृत्यु ने न केवल उसके परिवार को, बल्कि पुलिस विभाग को भी गहरा आघात पहुंचाया है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 24 May 2025, 3:35 PM IST