Moradabad News: दाखिले के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी; जानिये पूरा मामला

मुरादाबाद के एक परिवार से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है और जब ठग से पैसे लौटाने की बात की गई तो जान से मारने की धमकी दी। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 21 May 2025, 12:49 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर मुरादाबाद के एक परिवार से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार करन सिंह आर्य ने आरोप लगाया है कि बिजनौर निवासी कोचिंग संचालक राहुल दयाल ने उनके बेटे का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर बड़ी रकम वसूल ली और न तो दाखिला कराया, न ही पैसे लौटाए। पीड़ित की शिकायत पर अब सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। करन सिंह आर्य के बेटे ध्रुव आर्य ने वर्ष 2022 में नीट की परीक्षा पास की थी, लेकिन मेरिट में नंबर कम आने के कारण उसका दाखिला सरकारी मेडिकल कॉलेज में नहीं हो सका। इसी दौरान करन सिंह की मुलाकात राहुल दयाल नामक व्यक्ति से हुई, जो बिजनौर के गांव मेहर अलीपुर का रहने वाला है और मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित तहसील के पीछे ‘जैनैसिस क्लासेस’ नामक कोचिंग सेंटर चलाता है।

20 लाख रुपये की मांग

राहुल दयाल ने करन सिंह को भरोसा दिलाया कि वह उनके बेटे का दाखिला एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में करवा देगा। इस काम के लिए उसने 20 लाख रुपये की मांग की, जिस पर करन सिंह ने पांच किश्तों में उसके बैंक खाते में कुल 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने वादा किया कि 2024 के शैक्षिक सत्र में दाखिला सुनिश्चित होगा।

जान से मारने की दी धमकी

लेकिन जब 2024 का सत्र बीत गया और दाखिला नहीं हुआ, तब करन सिंह ने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि राहुल दयाल ने पैसे लौटाने से इनकार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। करन सिंह ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

आरोपी के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज

एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने राहुल दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published : 

No related posts found.