Moradabad Crime News: संदिग्ध हालत में मिला डीजे संचालक का शव, हत्या की आशंका

मुरादाबाद में डीजे संचालक का शव संदिग्ध हालत में मिला, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 June 2025, 8:57 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब प्रधानमंत्री आवास योजना के बाहर सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन शुक्ला पुत्र संजीव शुक्ला के रूप में हुई है, जो एक डीजे संचालक था। अमन मंगलवार शाम से अपने घर से लापता था, और बुधवार सुबह उसका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी रणविजय सिंह, थाना प्रभारी राम प्रसाद और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर किसी धारदार वस्तु से हमला किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।

सड़क पर मिला शव

मृतक अमन शुक्ला मंडी समिति एकता कॉलोनी का निवासी था। परिजनों के अनुसार वह मंगलवार शाम को घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह जब प्रधानमंत्री आवास योजना के बाहर लोगों ने सड़क पर उसका शव पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अमन परिवार में दूसरे नंबर पर था। उसके एक भाई और एक बहन हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

गले पर मिले चोट के निशान

फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है—चाहे वह निजी दुश्मनी हो, पेशे से जुड़ा विवाद हो या कोई और आपराधिक साजिश। शव की स्थिति और गले पर मिले चोट के निशान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अमन की मौत सामान्य नहीं है। यह मामला मुरादाबाद पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है और स्थानीय लोगों को अब जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 11 June 2025, 8:57 PM IST