Maharajganj: कोतवाली थाना क्षेत्र के मौजा बागापार, टोला बेलहिया में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मिथिलेश के रूप में हुई है, जो बीती रात से ही रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था। युवक की मौत संदिग्ध हालात में हुई है, जिससे गांव में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। परिजनों ने गांव की एक महिला पर बेटे को झांसे में लेकर बुलाने और घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।
रात में घर से गायब हुआ युवक
परिजनों के अनुसार, मिथिलेश 7 नवंबर की रात खाना खाकर सोने चला गया था। देर रात लगभग 11 बजे परिजन जागे तो देखा कि मिथिलेश घर पर नहीं था। चिंतित होकर परिजनों ने उसे फोन किया। कॉल रिसीव होने पर मिथिलेश ने बस इतना कहा कि हम अभी आ जाएंगे”, लेकिन इसके बाद वह रातभर नहीं लौटा। सुबह होते ही परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन मोबाइल बंद बताने लगा। इसी बीच 8 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय बेलहिया के पीछे एक युवक का शव पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मिथिलेश के रूप में की।
महिला पर लगाया बेटे को बुलाने का आरोप
मृतक की मां संगीता देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव की एक महिला कविता देवी उनके बेटे के संपर्क में रहती थी। वह अक्सर उसे बुलाती थी और घटना वाली रात भी उसी का फोन आया था। परिजनों का कहना है कि कविता देवी के बुलावे पर ही मिथिलेश घर से निकला और उसके बाद उसकी लाश मिली।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके से संभावित साक्ष्य इकट्ठे किए गए, ताकि मौत के कारणों और घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट से मामले के कई महत्वपूर्ण पहलू उजागर होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, अंतिम बार की बातचीत और संबंधित व्यक्तियों की गतिविधियों की जांच कर रही है।
कोल्हुई में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला से मारपीट; पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
रहस्यमय मौत से फैल गया डर
घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, थोड़ी देर बाद भी युवक के मिले जाने से यह स्पष्ट होता है कि घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई।

