Maharajganj News: स्क्रीनशॉट कर महिला की अश्लील फोटो बनाई, वायरल करने की धमकी, दो पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में एक महिला को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तेदारी में लगने वाले अशोक शर्मा और उसके साथी बृजेश जायसवाल ने महिला का वीडियो कॉल स्क्रीनशॉट लेकर उसे वस्त्रविहीन रूप में एडिट कर WhatsApp पर भेजा और वायरल करने की धमकी दी।

Maharajganj: महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक महिला को ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और अश्लील सामग्री वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार अशोक शर्मा पुत्र रामप्रीत, निवासी—बैठवलिया, ने उसे वीडियो कॉलिंग पर बात करते समय स्क्रीनशॉट ले लिया। इसके बाद अशोक ने अपने साथी बृजेश जायसवाल पुत्र लल्लन निवासी—बैठवलिया के साथ मिलकर उस स्क्रीनशॉट को एडिट कर महिला की वस्त्रविहीन अश्लील तस्वीर तैयार कर दी।

पीड़िता के अनुसार, बृजेश जायसवाल ने अपने मोबाइल नंबर से 14 अक्टूबर को WhatsApp के माध्यम से यह अश्लील फोटो महिला के मोबाइल नंबर पर भेजी। फोटो भेजने के बाद आरोपियों ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया।

महिला का कहना है कि अशोक शर्मा और बृजेश जायसवाल दबंग और मनबढ़ किस्म के लोग हैं, जो लगातार उसे डराते और धमकाते थे। आरोपियों ने महिला पर मानसिक दबाव बनाते हुए कहा कि "हम लोग दबंग हैं, हमारी बात नहीं मानी तो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।"

पीड़िता ने जब मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो निचलौल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351(2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत मामला पंजीकृत किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला महिला की सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आरोपियों के मोबाइल फोन के डिजिटल सबूत कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 November 2025, 5:36 AM IST