Kurnool murder case 2025: सोनम केस को भी पीछे छोड़ गई ये मां-बेटी! एक दूल्हा, दो आशिकाएं और कत्ल की खौफनाक साजिश

पिछले कुछ दिनों से अगर देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कोई क्राइम स्टोरी है तो वो है राजा रघुवंशी हत्याकांड। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 June 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

कुरनूल: पिछले कुछ दिनों से अगर देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कोई क्राइम स्टोरी है तो वो है राजा रघुवंशी हत्याकांड। जिसमें नवविवाहिता ने महज 12 दिन में अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या की साजिश जितनी खौफनाक है, उतनी ही पेचीदा भी। शिलांग पुलिस लगातार इस पहेली को सुलझाने में लगी हुई है। लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, वो सोनम की साजिश नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा खौफनाक कहानी है। मामला तेलंगाना के कुरनूल का है।

पत्नी और सास की खूनी साजिश

जहां रिश्तों के नाम पर इतना बड़ा धोखा हुआ कि सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। ये कहानी एक नवविवाहिता, उसकी मां और एक बैंक कर्मचारी के खौफनाक रिश्ते और साजिश की है। इस मामले में एक बेगुनाह युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वो भी उसकी शादी के एक महीने के अंदर। और इस खूनी साजिश को रचने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी नवविवाहिता पत्नी और सास ही थीं।

लालच, हवस और धोखा

इस खूनी वारदात के पीछे एक ही मकसद था- लालच, हवस और धोखे से भरा रिश्ता, जिसके लिए एक बेगुनाह युवक की हत्या कर दी गई। इस कहानी में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मां और बेटी दोनों के एक ही शख्स से अवैध संबंध थे। और वह शख्स अब फरार है।

13 फरवरी को तय हुआ था रिश्ता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  यह कहानी साल 2024 की शुरुआत से शुरू होती है। कुरनूल जिले के तेजेश्वर नाम के युवक की ऐश्वर्या नाम की लड़की से शादी तय होती है। 13 फरवरी 2025 को दोनों परिवारों ने मिलकर रिश्ता पक्का कर लिया और 18 मई को शादी की तारीख भी तय हो गई। लेकिन किसे पता था कि यह रिश्ता खूनी अंजाम की ओर बढ़ रहा है।

ऐश्वर्या अचानक घर से गायब हो गई

शादी से ठीक 5 दिन पहले यानी 13 मई को ऐश्वर्या अचानक गायब हो जाती है। पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। कोई कहता है कि वह परेशान थी, कोई कहता है कि यह दहेज का मामला है, लेकिन धीरे-धीरे यह अफवाह जोर पकड़ने लगी कि ऐश्वर्या किसी और के साथ भाग गई है। कुछ लोगों ने दावा किया कि उसे कुरनूल के एक बैंक कर्मचारी के साथ देखा गया था।

16 मई को ऐश्वर्या वापस लौटी

इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज होने वाली थी कि अचानक ऐश्वर्या 16 मई को वापस लौट आई। उसने बताया कि वह अपनी मां पर दहेज के दबाव से परेशान थी, इसलिए वह कुछ दिनों के लिए एक दोस्त के घर चली गई। उसने सभी से माफी मांगी, कहा कि वह अब सब कुछ ठीक करना चाहती है और तेजेश्वर से शादी करना चाहती है।

शादी धूमधाम से हुई

ऐश्वर्या ने रोते हुए तेजेश्वर को भरोसा दिलाया कि वह उससे सच्चा प्यार करती है और अब पूरी जिंदगी उसके साथ रहना चाहती है। तेजेश्वर ने उसकी बात सुनी और सबकुछ भूलकर उसे अपनाने का फैसला किया। कुछ हिचकिचाहट के बाद आखिरकार दोनों परिवारों ने 18 मई 2025 को उनकी शादी करा दी। शादी पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से हुई।

ऐश्वर्या ने तेजेश्वर से बात तक नहीं की

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि असली कहानी अब शुरू हो रही थी। शादी के दूसरे दिन से ही ऐश्वर्या का व्यवहार बदल गया। तेजेश्वर को लगा कि उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल फोन पर व्यस्त रहती है, उससे बात भी नहीं करती। जब उसने सवाल पूछे तो ऐश्वर्या टालमटोल करने लगी। तेजेश्वर ने ये सारी बातें अपने परिवार से भी शेयर की।

17 जून को तेजेश्वर लापता हो गया

लेकिन सभी को लगा कि नई-नई शादी है, थोड़ा समय लग सकता है। तेजेश्वर भी चुप रहा, लेकिन अंदर से वह टूटने लगा। फिर 17 जून का दिन आया। तेजेश्वर सुबह घर से निकला और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटा। पूरा परिवार दहशत में था कि आखिर हुआ क्या? तेजेश्वर की तलाश शुरू हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर उसके भाई ने कुरनूल पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

सीडीआर ने खोला राज

पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पहले तो मामले की जांच सामान्य मामले की तरह की गई, लेकिन फिर पुलिस को तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या की सीडीआर यानी कॉल रिकॉर्ड मिल गई - और यहीं से शुरू हुआ चौंकाने वाला सिलसिला।

शादी के बाद भी प्रेमी से 2000 बार बात की

दरअसल, पुलिस को सीडीआर से पता चला कि शादी के बाद भी ऐश्वर्या लगातार उसी बैंक कर्मचारी से बात कर रही थी, जिसके साथ वह शादी से पहले गायब हो गई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला कि ऐश्वर्या ने शादी के बाद भी उस बैंक कर्मचारी से 2,000 से ज्यादा बार बात की थी। पुलिस ने जब ऐश्वर्या से इस संबंध में पूछताछ की तो पहले तो उसने इनकार कर दिया।

सबूत देखकर मां-बेटी टूट गईं

लेकिन जब पुलिस ने सबूत पेश किए तो ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन दोनों यानी मां-बेटी का एक ही शख्स यानी उस बैंक कर्मचारी से प्रेम संबंध था। सुजाता उस शख्स के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थी और बाद में उसकी बेटी ऐश्वर्या भी उसके करीब आ गई। पत्नी तेजेश्वर की संपत्ति हड़पना चाहती थी लेकिन जब ऐश्वर्या की शादी तय हो गई तो तीनों को डर था कि तेजेश्वर उनकी राह का कांटा बन जाएगा इस मामले में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके प्रेमी, बैंक कर्मचारी और हत्या में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मोबाइल लोकेशन के जरिए उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रही है। तेजेश्वर की हत्या ने कुरनूल को हिलाकर रख दिया है। लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मां और बेटी ने मिलकर इतनी खौफनाक योजना कैसे बनाई। आखिर एक ही शख्स के लिए मां और बेटी ने रिश्तों की सारी हदें कैसे पार कर दीं? पुलिस का कहना है कि इस मामले की सारी

Location : 
  • Kurnool

Published : 
  • 23 June 2025, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.