कानपुर देहात में बीती रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। शिवली कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो शातिर गौ तस्करों को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी।

गौ तस्कर गिरफ्तार
Kanpur: कानपुर देहात में बीती रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई। जब बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अंधेरे में चली गोलियों के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में की। दो शातिर गौ तस्करों को गोली लग गई। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपी जमीन पर ढेर हो गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। यह घटना शिवली कोतवाली क्षेत्र की है।
क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस बैरी मैथा रोड पर देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे। जल्दबाजी में उनकी बाइक फिसल गई और वे सड़क पर गिर पड़े। पुलिस टीम ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।
कानपुर देहात में ब्राज़ील महिला की हुई मौत, प्रशासन अलर्ट; पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही काबू में ले लिया। घटना के बाद इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया गया ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी न हो। दोनों तस्कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहर सिंह और राजू के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान में कोटा के निवासी है। दोनों ने पूछताश में बताया कि लंबे समय से गौ तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। 11 दिसंबर को शिवली थाना क्षेत्र में हुई गौ तस्करी की घटना में उनका हाथ था। वे एक बार फिर उसी तरह की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
कानपुर देहात में विकास भवन सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचीं महिलाएं
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौ तस्करी और अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।