हिंदी
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में रविवार सुबह प्रधानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई। पूर्व प्रधान अखिलेश और वर्तमान प्रधान अवधेश यादव उर्फ कन्हैया के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया।
दो पक्षों में चली लाठियां-डंडे
Mainpuri: मैनपुरी जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रधानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान अखिलेश यादव उर्फ बंटू और वर्तमान प्रधान अवधेश यादव उर्फ कन्हैया के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। रविवार को यह रंजिश हिंसा में बदल गई जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब आठ बजे पूर्व प्रधान अखिलेश यादव अपने गांव के ही अजय कुमार के घर हालचाल लेने गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में वर्तमान प्रधान अवधेश यादव उर्फ कन्हैया से उनकी मुलाकात हो गई। बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई।
Mainpuri News: मेले में झूले के रुपए को लेकर हंगामा, अखिलेश यादव पर मारपीट और अभद्रता का आरोप
हिंसक झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान की दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह जान बचाकर भागने में ही भलाई समझी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों से 10 से अधिक लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बरनाहल और करहल थाने की फोर्स को भी बुला लिया गया। पुलिस बल को देखकर दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। कुर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और घायल व्यक्तियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (पीजीआई) भेजा गया है।
मैनपुरी में महिला सुरक्षा पर उठे सवाल, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया मुकदमा; जानें पूरा मामला
गांव अल्लीपुर में हुई इस घटना ने पंचायत चुनाव से पहले माहौल को गर्म कर दिया है। क्षेत्र में पहले भी प्रधानी चुनावों को लेकर टकराव की घटनाएं होती रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले चुनाव को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रधान के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों पक्षों के बीच आपसी खींचतान और वर्चस्व की लड़ाई के चलते गांव में पहले भी झगड़े हो चुके हैं।
घटना के कुछ ही घंटे बाद इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमला और गाड़ियों में तोड़फोड़ के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन भी हरकत में आ गया और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।