Nuh: हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ लगातार दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस नूंह ने अपचारी नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं और उनकी पत्नी पिछले छह वर्षों से मायके में रह रही हैं। घर की जिम्मेदारियों और बच्चों के पालन-पोषण के लिए वे अक्सर बाहर मजदूरी करने जाते हैं। पिछले एक-डेढ़ महीने से उनकी 15 वर्षीय बेटी डरी और सहमी-सी रहती थी। पिता ने कई बार कारण पूछा, लेकिन लाज और शर्म के कारण बेटी ने कुछ नहीं बताया।
बड़ा सवाल: पीएम मोदी की रैली से क्यों गायब नीतीश कुमार? जानें क्या है बिहार चुनाव का माहौल
पिछले 7-8 दिन से उनकी बेटी को लगातार उल्टियां हो रही थी। जब उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया तो दवा देने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। तब बेटी ने हिम्मत जुटाई और खुलासा किया कि गांव का ही एक लड़का पिछले करीब 6-7 महीनों से उसे दुष्कर्म का शिकार बना रहा था। आरोपी लड़के ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराया।
पीड़िता के पिता ने तुरंत अल्ट्रासाउंड जांच करवाई। रिपोर्ट सामने आते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि पता चला कि उनकी बेटी लगभग सात महीने की गर्भवती है। गुस्से और डर के बीच उन्होंने आरोपी के घर जाकर विरोध जताया। इसके जवाब में आरोपी के परिजन ने कहा कि बच्चा गिरवा दो, खर्चा हम देंगे। इसके साथ ही धमकी दी कि यदि इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई की गई तो वे जान से मार देंगे।
इस गंभीर स्थिति के बाद पीड़िता के पिता ने महिला थाना नूंह में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बालक को हिरासत में लिया और जेजे बोर्ड के समक्ष पेश किया। जेजे बोर्ड ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया।
महिला थाना प्रभारी मंजू ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा सभी कानूनी प्रक्रियाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पीड़िता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आरोपी बालक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जिससे वह कानूनी प्रक्रिया के दौरान किसी को नुकसान न पहुंचा सके।”

