ये कैसा बचपना: शादी में डीजे बजाने की नहीं मिली इजाजत तो दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, घर से निकली लाश

घटना की खबर फैलते ही रिठौडा गांव में शोक का माहौल बन गया। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। जिस घर में ढोल-नगाड़ों की गूंज होनी थी, वहां सन्नाटा छा गया। शादी की रस्में रोक दी गई और दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 December 2025, 10:16 PM IST

Haryana: हरियाणा के नूंह जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिस घर में शादी की खुशियों की तैयारियां चल रही थीं, वहां अचानक मातम पसर गया। शादी से ठीक एक दिन पहले 23 वर्षीय युवक की मौत की खबर ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। यह घटना रोजका मेव थाना क्षेत्र के रिठौडा गांव की बताई जा रही है, जहां रविवार को युवक की बरात जानी थी।

मृतक युवक की पहचान रिठौडा गांव निवासी 23 वर्षीय मुबसिर पुत्र अहमद के रूप में हुई है। मुबसिर की शादी नूंह से सटे एक गांव की युवती से तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते तय हो चुके थे और विवाह की सभी रस्मों की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। घर में मेहमानों का आना-जाना शुरू हो चुका था और शादी को लेकर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल था।

बरात से पहले की रात बदली कहानी

शनिवार की रात तक शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थी। अगले दिन यानी रविवार को बरात निकलनी थी। लड़की पक्ष ने भी बरात के स्वागत की पूरी व्यवस्था कर ली थी। लेकिन इसी दौरान अचानक मुबसिर की मौत की सूचना मिली, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। खुशियों से भरा माहौल पलभर में मातम में बदल गया और दोनों पक्षों में शोक की लहर दौड़ गई।

डीजे को लेकर सामने आया कारण

प्रारंभिक जानकारी और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुबसिर ने अपनी शादी में डीजे बजाने की इच्छा जताई थी। किसी कारणवश उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर वह मानसिक रूप से आहत हो गया। हालांकि, इस विषय को लेकर परिवार के सदस्यों ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पुलिस जांच में यह पहलू सामने आया है।

गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर

घटना की खबर फैलते ही रिठौडा गांव में शोक का माहौल बन गया। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। जिस घर में ढोल-नगाड़ों की गूंज होनी थी, वहां सन्नाटा छा गया। शादी की रस्में रोक दी गई और दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए।

रोजका मेव थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी तरह की आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।

समाज के लिए गंभीर चेतावनी

यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है, जो बताती है कि छोटे-से विवाद या अपेक्षाएं भी कभी-कभी बड़े और दुखद परिणाम ला सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में परिवार और समाज की भूमिका बेहद अहम होती है, ताकि भावनात्मक तनाव से जूझ रहे युवाओं को समय रहते सहारा मिल सके।

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 21 December 2025, 10:16 PM IST