गोरखपुर पुलिस को मिली कामयाबी, केबल चोरी करने वाला गैंग दबोचा, चार गिरफ्तार

गोरखपुर में थाना सिकरीगंज पुलिस ने चोरी के चार ड्रम विद्युत केबल और एक डीसीएम वाहन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई ने अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 23 December 2025, 9:23 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सालों से जारी चोरी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल ऑपरेशन लगातार जोर पकड़ रहा है। इसी क्रम में थाना सिकरीगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर तीन आरोपियों पकड़ा है। इनके पास से चोरी के चार ड्रम, बिजली का केबल और एक डीसीएम वाहन बरामद किए है।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान संजीत कुमार मिश्रा, सुधीर और शिवम प्रजापति को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल और डीसीएम वाहन बरामद किया गया। बिजली के केबल की कीमत करीब 5 लाख रूपये है।

गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला: हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सुनाई 10 साल की कारावास, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मिला इंसाफ

घटना की बारीकियां

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चोरी के केबल को डीसीएम वाहन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। संदिग्ध गतिविधि देखते ही पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी के दौरान चोरी का सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। इस मामले में थाना सिकरीगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह यादव, उपनिरीक्षक काशीनाथ यादव, कांस्टेबल नरेंद्र यादव, कांस्टेबल राजू यादव और कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

UP Gold Rate: चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल, सोने की कीमतों ने भी पकड़ी रफ्तार, जानिए नोएडा से लखनऊ तक का भाव

आगे की कार्रवाई और संदेश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपराधिक इतिहास की जांच जारी है। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और अभियान जारी रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 December 2025, 9:23 PM IST