Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: अवैध संबंध का खौफनाक अंत, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेतना चाहा; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

ग़ोला सर्किल क्षेत्र उरुवा थाना के ग्राम दुघरा में अवैध संबंध के शक ने एक बड़ी वारदात को जन्म दे दिया, जहां पति के संदेह को दूर करने के बजाय पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने मिलकर उसका कत्ल करने का प्रयास किया। रविवार की दोपहर हुई इस घटना से पूरा इलाका सहम गया है
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
गोरखपुर: अवैध संबंध का खौफनाक अंत, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति का गला रेतना चाहा; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

Gorakhpur: ग़ोला सर्किल क्षेत्र उरुवा थाना के ग्राम दुघरा में अवैध संबंध के शक ने एक बड़ी वारदात को जन्म दे दिया, जहां पति के संदेह को दूर करने के बजाय पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने मिलकर उसका कत्ल करने का प्रयास किया। रविवार की दोपहर हुई इस घटना से पूरा इलाका सहम गया है और लोग स्तब्ध हैं कि किस तरह वैवाहिक रिश्तों और अवैध प्रेम संबंधों की आंधी अब जान लेने तक को मजबूर कर रही है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दुघरा निवासी प्रदुम उर्फ चैतू चौरसिया का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन बीते दिनों से उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर संदेह था। उसकी पत्नी का कथित प्रेम संबंध डीहवा निवासी अंकित चौरसिया से काफी समय से चल रहा था, जिसको लेकर दंपति के बीच आए दिन विवाद और तनाव की स्थिति बनी रहती थी। बताया जाता है कि बीते रविवार की दोपहर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।

सूत्र बताते हैं कि मौके का फायदा उठाते हुए पत्नी ने अपने प्रेमी अंकित के साथ मिलकर पहले प्रदुम को रस्सी से बांधा, जिसके बाद धारदार हथियार से उसके गले पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद प्रदुम गंभीर रूप से लहूलुहान होकर तड़पने लगा और उसकी चीख–पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तत्काल गंभीर अवस्था में उसे पीएचसी उरुवा पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया।

Gorakhpur Crime: 6 साल से फरार पॉक्सो आरोपी गोरखनाथ पुलिस की गिरफ्त में, अब होगा कानून के हवाले

वहीं दूसरी ओर, सूचना पाते ही उरुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी अंकित चौरसिया को हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ तेज कर दी गई है। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

घटना से पूरे इलाके में सनसनी और तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग इसे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के पतन की कड़ी के रूप में देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ती अनैतिकता और रिश्तों में विश्वास संकट की बड़ी चेतावनी हैं।

गोरखपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, चोरी और डकैती की तैयारी में था आरोपितों का गिरोह

फिलहाल घायल प्रदुम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है। पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version