Kanpur Dehat News: फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

कानपुर देहात पुलिस और SOG टीम ने फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फोन पर धमकी देकर बिजली विभाग के नाम पर लोगों से पैसे वसूलता था। पुलिस को उसके मोबाइल से देशभर की FIR और क्यूआर कोड मिले हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 December 2025, 7:00 AM IST

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां खुद को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का दरोगा बताकर लोगों को फोन पर धमकाने और ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मंगलपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त मेहनत का नतीजा है। आरोपी के पास से नकदी, मोबाइल फोन और संदिग्ध डाटा बरामद होने के बाद पूरे मामले ने संगठित ठगी गिरोह का रूप ले लिया है।

लिखित शिकायत से खुला फर्जीवाड़ा

मामले की शुरुआत 10 दिसंबर 2025 को हुई, जब मंगलपुर थाना क्षेत्र के फरीदापुर गांव निवासी अजय कुमार ने थाने में एक लिखित तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि एक युवक ने फोन कर खुद को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का दरोगा बताया और बिजली बिल कम कराने व मुकदमा खत्म कराने के नाम पर पैसों की मांग की। आरोपी ने न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

कानपुर देहात में विकास भवन सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचीं महिलाएं

25 हजार की मांग और वायरल ऑडियो

शिकायत में यह भी सामने आया कि आरोपी ने रवि यादव नामक व्यक्ति से 25 हजार रुपये की मांग की थी। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।

आरोपी की पहचान और मुकदमा दर्ज

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान निगम यादव के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी (टीकमगढ़) के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गोबा गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष बताई गई है। थाना मंगलपुर में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में मुखबिर की सूचना पर छापा, मुख्य आरोपी संजय को पुलिस ने दबोचा

SOG और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए कानपुर देहात पुलिस ने एसओजी टीम को भी जांच में लगाया। दोनों टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों को सक्रिय किया गया, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

हवासपुर चौराहे से गिरफ्तारी

11 दिसंबर 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी टीम और मंगलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी निगम यादव को थाना क्षेत्र के हवासपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 10 हजार रुपये नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मोबाइल जांच में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मोबाइल में देश के 62 जनपदों से संबंधित 1019 एफआईआर की जानकारी पाई गई। इसके अलावा 44 क्यूआर कोड भी मिले, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट और ठगी के लिए किए जाने की आशंका है।

न्यायालय में पेश, भेजा गया जेल

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और उसने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 13 December 2025, 7:00 AM IST