चंदौली में पूर्व प्रधान का संदिग्ध हालात में मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव के पास पूर्व प्रधान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव की पहचान गांधीनगर निवासी राम किशुन के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 October 2025, 1:45 PM IST

Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव के पास पूर्व ग्राम प्रधान राम किशुन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। इस खबर से गांव और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान गांधीनगर के रहने वाले पूर्व प्रधान के रूप में की गई है।

शव मिलने से मची अफरा-तफरी

शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चकिया कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ ग्रामीणों ने इसे साजिश बताया तो कुछ ने इसे पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा।

पूर्व प्रधान का संदिग्ध हालात में मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान राम किशुन निवासी गांधीनगर के रूप में हुई है। वह गांव के पूर्व प्रधान थे और स्थानीय स्तर पर काफी सक्रिय भी रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच में जुट गई है।

परिजन भी मौके पर पहुंचे

पूर्व प्रधान की मौत की खबर जब परिजनों को मिली, तो वे भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि राम किशुन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन हाल ही में कुछ स्थानीय विवादों में उनका नाम आया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से गहन जांच की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

चंदौली से बड़ी खबर: ‘भौकाल गैंग’ का भंडाफोड़, तीन युवक हथियारों संग गिरफ्तार; पढ़ें पूरा मामला

शुरुआती जांच में हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि शव के हालात देखकर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल

इस घटना के बाद सोनहुल गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग घटना को लेकर नाराज भी हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अगर आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

चंदौली के मुस्तफापुर में दो समुदायों में हिंसक झड़प, दलित पक्ष के कई लोग घायल; पढ़ें पूरा मामला

पुलिस की कार्रवाई जारी

चकिया कोतवाली पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है लेकिन कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा कर देंगे। इसके अलावा, स्थानीय खुफिया इकाई को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 4 October 2025, 1:45 PM IST