Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: कुख्यात अतीक अहमद के करीबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिये क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर रहे अतीक अहमद के करीबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Fatehpur News: कुख्यात अतीक अहमद के करीबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिये क्या है मामला

फतेहपुर: एमए में पढ़ने वाली एक छात्रा से अश्लील बातचीत, छेड़छाड़ और जबरन शादी का दबाव बनाने के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी बताए जा रहे एक प्रॉपर्टी कारोबारी प्रशांत कुमार के खिलाफ फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली में शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मामले में स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिसके बाद उसने गृह मंत्रालय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायतें भेजीं। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

घटना की पीड़िता अनुसूचित जाति की युवती है, जो प्रयागराज के एक डिग्री कॉलेज से एमए कर रही है। उसका परिवार खागा क्षेत्र का मूल निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से प्रयागराज में रह रहा है। युवती के पिता मिर्जापुर में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी प्रशांत कुमार, प्रयागराज के सूबेदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धूमनगंज का निवासी और प्रॉपर्टी डीलर है। वह छात्रा के भाई का मित्र था और इसी वजह से घर आता-जाता था। एक दिन बातचीत के दौरान उसने फोन पर अश्लील बातें शुरू कर दीं। विरोध करने पर वह दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में छेड़छाड़ करने लगा।

छात्रा ने इस संबंध में धूमनगंज थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर छात्रा ने प्रयागराज छोड़कर परिवार सहित फतेहपुर के खागा में शरण ली।

युवती ने बताया कि 28 अप्रैल की रात आरोपी प्रशांत अपने साथियों के साथ खागा पहुंचा और शादी का दबाव बनाने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने प्रयागराज स्थित घर पर बुलडोजर चलवाने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी खुद को अतीक अहमद का करीबी बताता है, जिससे डर का माहौल बन गया।

आखिरकार पीड़िता ने गृह मंत्री समेत राज्य और जिले के आला अफसरों को शिकायत भेजी और विधानसभा के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी।

मामले में हरकत में आई खागा कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कोतवाल हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version