Site icon Hindi Dynamite News

आकाशीय बिजली बरपा रही कहर, जानें कैसे हुई किसान की मौत

बरसात के बीच आकाशीय बिजली ने एक बार फिर कहर बरपाया है। डीह थाना क्षेत्र में एक किसान की खेत में काम करते समय मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
आकाशीय बिजली बरपा रही कहर, जानें कैसे हुई किसान की मौत

Raebareli News: रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसदेपुर वार्ड नंबर-4 के पूरे बहेरिया गांव में शुक्रवार को एक 48 वर्षीय किसान मोहम्मद याकूब की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद याकूब, पुत्र मोहम्मद हुक्दार, धान की रोपाई करने खेत में गए थे। तभी तेज बारिश शुरू हुई और अचानक बिजली आकाश से गिरकर याकूब पर आ गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई मोहम्मद सलीम ने बताया कि याकूब फरवा लेकर खेत में गए थे और घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक याकूब की जान जा चुकी थी। परिजनों ने बताया कि बच्चे बाहर रहते हैं, उनकी सलाह पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

धान रोपकर लौट रही महिला भी चपेट में

इसी थाना क्षेत्र के परसदेपुर में ही एक अन्य घटना में बुजुर्ग महिला रामकली आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। रामकली धान रोपाई करके खेत से घर लौट रही थीं तभी यह हादसा हुआ। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बिजली गिरने से ग्रामीणों में दहशत

रायबरेली में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में डर और दहशत का माहौल बन गया है। खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

बरसात में इन बातों का रखें खास ध्यान

प्रशासन और मौसम विभाग ने बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
• बिजली चमकते समय खुले मैदान या खेतों में जाने से बचें।
• पेड़ों और बिजली के टावर के पास खड़े न हों।
• बारिश के दौरान धातु की चीजों को हाथ में न लें।
• घर के भीतर रहकर ही खुद को सुरक्षित रखें।

Exit mobile version