

बराउख चौकी के पास यमुना नदी में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक के परिजन ( सोर्स - रिपोर्टर )
इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत बराउख चौकी के पास यमुना नदी में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही देर में शव की शिनाख्त चकरनगर बस्ती निवासी 25 वर्षीय गौरव पुत्र रामशरण के रूप में हुई, जो बीते दो दिनों से लापता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौरव की शादी ठीक एक वर्ष पूर्व 22 मई 2024 को चांदनी नामक युवती से हुई थी। परिजनों के अनुसार, हाल के दिनों में गौरव और उसकी पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि 20 मई को गौरव अपनी पत्नी चांदनी के साथ कठफोरी स्थित मामा के घर गया था, जहां पत्नी ने मायके कन्नौज जाने की ज़िद की। इसके बाद गौरव ने उसे मायके छोड़ दिया और स्वयं गुरुवार की शाम अकेले वापस लौट आया।
उसी दिन गौरव और चांदनी की शादी की पहली सालगिरह भी थी। परिवार ने गौरव के वापस आने के बाद से ही उसकी कोई खबर न मिलने पर गुमशुदगी की आशंका जताई थी। शनिवार सुबह हमीरपुर मंदिर के पास यमुना नदी में ग्रामीणों को एक शव तैरता दिखाई दिया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही लवेदी, बकेवर और चकरनगर थानों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालने के बाद गौरव के बड़े भाई अजय ने उसकी पहचान की। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए पुलिस आत्महत्या अथवा दुर्घटना की संभावनाओं की जांच कर रही है।
बकेवर थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गौरव की असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। शादी की पहली सालगिरह के दिन जीवन का अंत हो जाना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।