

पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में ( सोर्स - रिपोर्टर )
इटावा: वैदपुरा पुलिस ने सतर्कता और तेज़ कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे किसी बड़ी लूट की फिराक में थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला वैदपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां 21 और 22 मई की रात खेड़ा नहर पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि एक ईको स्पोर्ट कार में सवार चार संदिग्ध व्यक्ति केन्द्रीय कारागार महोला जाने वाले मार्ग के रेलवे अंडरपास के नीचे किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ शिवम पुत्र वीरेन्द्र दुबे, आशीष यादव पुत्र कमलेश यादव, अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र सत्यवीर और कुलदीप उर्फ मोनू पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस, 01 अवैध चाकू और एक टॉर्च बरामद की है। जब पुलिस ने इनके पास से असलहों के लाइसेंस मांगे तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे इस सुनसान स्थान पर बड़ी लूट की योजना बना रहे थे। उनके बयान और गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इन पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन चारों के खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व से कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
इस मामले पर सैफई के सीओ राम दबन मौर्य ने कहा कि पुलिस टीम की सजगता और तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
No related posts found.