Crime News: प्रयागराज में युवक की निर्मम हत्या, चचेरे भाई की आंखों के सामने चाकू से गोदकर मारा

शुभम तिवारी की चचेरे भाई के सामने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 1 June 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: सराय ममरेज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक शुभम तिवारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक अपने चचेरे भाई के साथ स्टेशन जा रहा था, तभी रास्ते में 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया। पहले दोनों के साथ मारपीट की गई, इसके बाद दो हमलावरों ने शुभम का हाथ पकड़ लिया और तीन अन्य उसे लगातार चाकू मारते रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हमलावरों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। जब शुभम अधमरा हो गया, तब उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया। अधिक खून बह जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पूरी वारदात शुभम के चचेरे भाई की आंखों के सामने हुई, जिसे बदमाशों ने पकड़े रखा। वह चीख-चीखकर मदद मांगता रहा लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर सूचना दी।

गुस्साए परिजनों मे शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

घटना बरिया रामपुर स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। जैसे ही परिजनों को इस जघन्य हत्याकांड की खबर मिली, वे मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को थाना सराय ममरेज के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और समझा-बुझाकर भीड़ को शांत किया गया।

दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कर रहा था नौकरी

मृतक शुभम तिवारी मूल रूप से जौनपुर के थाना मुंगराबादशाहपुर स्थित नीभापुर गांव का रहने वाला था। यह गांव प्रयागराज और जौनपुर की सीमा पर स्थित है। वह कुछ समय पहले दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था, लेकिन सैलरी कम मिलने के कारण उसने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल घर पर ही था।

नृशंस हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश

परिवार में पिता त्रिलोकी नाथ तिवारी किसानी करते हैं, मां पुष्पा तिवारी गृहिणी हैं, जबकि बड़ा भाई पुष्पेंद्र तिवारी टेंट का काम करता है। शुभम की नृशंस हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 1 June 2025, 1:24 PM IST

Related News

No related posts found.