Crime in Moradabad: परिवारिक कलह से परेशान फैक्ट्री कर्मी ने उठाया ऐसा कदम, क्षेत्र में मचा हड़कंप

फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 May 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात एक फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी नितिन (40) ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शनिवार रात करीब ग्यारह बजे मझोला थाना क्षेत्र के मंडी गेट शराब की हट्टी के पास हुई, जहां नितिन सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जब उसे इस हाल में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नितिन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक्सपोर्ट फैक्ट्री में करता था काम

मृतक नितिन पुत्र बलवीर एकता कॉलोनी का निवासी था और लकड़ी फाजलपुर स्थित Design.Co एक्सपोर्ट फैक्ट्री में चैकर के रूप में कार्यरत था। प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी वह सुबह ड्यूटी पर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने निकले। तभी उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि नितिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसकी हालत गंभीर है। अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने उसकी मौत की पुष्टि होते ही चीख-पुकार मचा दी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परिवार में नितिन के अलावा उसकी पत्नी विनीता, 17 वर्षीय बेटा तुषार और 15 वर्षीय बेटी निधि हैं। नितिन की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नितिन पिछले तीन दिनों से मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह और दंपत्ति के बीच आए दिन होने वाले विवादों ने उसे इतना तोड़ दिया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस आत्महत्या के असली कारणों की जांच में जुटी हुई है।

मुरादाबाद में फैक्ट्री कर्मी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पुलिस कर रही आवश्यक कानूनी कार्रवाई

थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा है। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 11 May 2025, 1:27 PM IST