Crime in Gorakhpur: जमीन बैनामा के नाम पर 2.15 लाख की ठगी, गोरखपुर में दो युवकों पर केस दर्ज

गोलाबाजार क्षेत्र में जमीन के सौदे के नाम पर एक महिला से लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 की रहने वाली बिंदू देवी, पत्नी संतोष, ने गोड़सरी और बाड़ीतरया गांव के दो युवकों पर 2.15 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 July 2025, 1:44 PM IST

Gorakhpur:  गोलाबाजार क्षेत्र में जमीन के सौदे के नाम पर एक महिला से लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 की रहने वाली बिंदू देवी, पत्नी संतोष, ने गोड़सरी और बाड़ीतरया गांव के दो युवकों पर 2.15 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस मामले ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है।

क्या है पूरा मामला? 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,  बिंदू देवी ने गोला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गोड़सरी निवासी गणेश, पुत्र छोटेलाल, ने जमीन का बैनामा कराने के बहाने उनसे एक लाख रुपये लिए। इसके बाद बाड़ीतरया गांव के भूस्वामी अरविंद, पुत्र अर्जुन प्रसाद, ने जमीन बेचने के लिए 1.15 लाख रुपये बयाने के रूप में वसूल किए। बिंदू ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह सौदा उनके लिए इतना महंगा पड़ेगा। बाद में उन्हें पता चला कि भूस्वामी अनुसूचित जाति से है, और कानूनी रूप से वह उसकी जमीन का बैनामा नहीं करा सकतीं। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो दोनों आरोपी टालमटोल करने लगे।

Maharajganj Waterlogging: मानसून बना आफत! सड़कों पर जलभराव से ग्रामीण बेहाल

बिंदू ने बताया कि 14 मई को थाने में सुलहनामा हुआ, जिसमें आरोपियों ने जल्दी रुपये लौटाने का वादा किया था। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी न तो पैसा लौटाया गया और न ही कोई ठोस जवाब मिला। हताश होकर बिंदू ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

बाप रे बाप: कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून में मिला 125 किलो डायनामाइट, बड़े आतंकी हमले की साजिश

गोला थानाध्यक्ष अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है और जांच तेजी से की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में जमीन के सौदों में बढ़ती ठगी की वारदातों को उजागर करती है। स्थानीय लोग अब सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

घर पर हुई थी फायरिंग, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, पढ़ें पूरी खबर

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 11 July 2025, 1:44 PM IST