Chandauli Crime News: भूमिगत केबल चोरी कांड का बड़ा खुलासा, पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सप्ताह पूर्व हुई भूमिगत केबल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 June 2025, 7:58 PM IST
google-preferred

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सप्ताह पूर्व हुई भूमिगत केबल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस दौरान चोरी में प्रयुक्त हाइड्रा, डीसीएम ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन के साथ-साथ 300 मीटर केबल तार भी बरामद किया है। इस सफलता के साथ ही पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके चार साथी अब भी फरार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक यह मामला 24 मई की रात का है, जब सात चोरों के एक गिरोह ने ठेकेदार बनकर एक सुनियोजित योजना के तहत करीब एक किलोमीटर लंबी भूमिगत केबल तार को उखाड़ लिया था। यह पूरी घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहीरपुर गांव में हुई थी और पास के एक अपार्टमेंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए हाइड्रा मशीन और डीसीएम ट्रक को किराये पर लिया था और लगभग 14 लाख रुपये कीमत के केबल तार चोरी कर लिए थे।

तीनों चोर बिहार राज्य के निवासी

पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी की गई करीब 700 मीटर केबल तार को बिहार में बेच दिया गया, जबकि शेष 300 मीटर केबल तार पुलिस ने बरामद कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत 4.70 लाख रुपये बताई जा रही है। इस पूरे गिरोह का संचालन बिहार से हो रहा था और गिरफ्तार किए गए तीनों चोर बिहार राज्य के निवासी हैं।

गोदाम पर छापेमारी के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

मामले का खुलासा मुगलसराय पुलिस द्वारा ताहीरपुर गांव में एक गोदाम पर छापेमारी के दौरान हुआ, जहां चोरी की गई केबल तार छिपा कर रखी गई थी। एसपी चंदौली और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। पुलिस अब फरार चार अन्य चोरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

आपराधिक पृष्ठभूमि की भी गहन जांच

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की संगठित आपराधिक घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 8 June 2025, 7:58 PM IST