Bihar Double Murder: बिहार में क्राइम बेलगाम, पटना में बदमाशों ने मारी दो युवकों के सिर में गोली

बिहार की राजधानी पटना में बढ़ता क्राइम कम होने का नाम नही ले रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 June 2025, 1:44 PM IST

बिहार: पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, बिहार की राजधानी पटना में बगदमाशों ने युवक को सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाइक सवार दो युवकों को सरेआम अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया हैं। पुलिस बदमाशों की तालाश में जुटी है।

पटना के विक्रम इलाके में मंगलवार को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर बरामद हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इससे एक दिन पहले सोमवार को एक नर्स और उसकी बेटी की भी हत्या कर दी गई थी, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

सड़क किनारे दोनों युवकों की लाश मिलने से सनसनी

घटना की जानकारी के मिलने पर बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने इसकी सूचना पटना एफएसएल टीम को भी दे दी है। बताया गया है कि सुबह में ग्रामीण टहलने निकले, तो उनकी नजर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर पड़ी। किसी अनहोनी की आशंका पर इधर-उधर देखने पर दो युवकों की लाश खून से लथपथ मिली।

 

लालू ने नीतीश से पूछे सवाल

पुलिस हमलावरों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। इधर राज्य में लगातार बढ़ते अपराध की घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है। RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, 'नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं?'

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 10 June 2025, 1:44 PM IST