VIDEO: बुलंदशहर में पानी से भरे गड्ढे ने छीनी दो नन्हीं जिंदगियां; जानें फिर क्या हुआ

डिबाई थाना क्षेत्र के देवी का नगला गाँव में हुई इस घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियाँ गाँव के बाहर एक ईंट भट्टे के पास खेतों में बने एक गहरे गड्ढे के पास खेल रही थीं। बारिश का पानी जमा हो गया था,

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 November 2025, 6:00 PM IST

बुलंदशहर ज़िले में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ। दो मासूम बच्चियाँ खेलते-खेलते गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डिबाई थाना क्षेत्र के देवी का नगला गाँव में हुई इस घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियाँ गाँव के बाहर एक ईंट भट्टे के पास खेतों में बने एक गहरे गड्ढे के पास खेल रही थीं। बारिश का पानी जमा हो गया था, जिससे गड्ढा बेहद गहरा और खतरनाक हो गया था। खेलते-खेलते दोनों बच्चियाँ फिसलकर उसमें गिर गईं। वे तुरंत डूब गईं और जब तक लोग पहुँचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और उन्हें तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव गड्ढे से निकाले गए। घटना की खबर मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया। दोनों बच्चियों के परिवार गमगीन हैं।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 2 November 2025, 6:00 PM IST