Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: जमीनी खरीद-फरोख्त में की थी धोखाधड़ी, अब चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे

जिले ने शातिर आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने फर्जी दस्तावेजों से जमीन अपने नाम करवा ली थी और फिर उसे बेचने की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया। यह गिरफ्तारी पुलिस के एक अभियान का हिस्सा है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Gorakhpur: जमीनी खरीद-फरोख्त में की थी धोखाधड़ी, अब चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे

Gorakhpur: गोरखपुर जिले की रामगढ़ताल पुलिस ने जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति की जमीन अपने नाम बैनामा कराई और फिर वही जमीन असली मालिक को ही दोबारा बेचने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है।

आरोपी का नाम और गिरफ्तारी

आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार गांव का निवासी है। पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिलने के बाद, थाना रामगढ़ताल के थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से हुआ घायल

धोखाधड़ी की योजना

मुकदमा दर्ज करने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि प्रदीप कुमार ने उसके जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए थे, और उसे अपने नाम पर बैनामा करवा लिया था। बाद में प्रदीप कुमार ने वही जमीन फिर से उसी व्यक्ति को बेचने की साजिश रची थी। इस पूरे मामले में गंभीर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के तत्व सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की शुरुआत की।

पुलिस टीम की कार्रवाई

धोखाधड़ी के इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में, थाना रामगढ़ताल की पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की।

गोरखपुर में सनसनी: पढ़ने निकलीं दो सगी नाबालिग बहनें गायब, पूरे इलाके में दहशत!

आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506, 120बी भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी को गोरखपुर पुलिस के धोखाधड़ी और ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा माना जा रहा है।

Exit mobile version