UP Gold Rate Today: सोना ₹1.44 लाख के पार पहुंचते ही यूपी के बाजारों में खलबली, चांदी की छलांग ने बढ़ाई बेचैनी

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में अचानक आई तेजी ने सबको चौंका दिया है। सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गए हैं। निवेशक और खरीदार असमंजस में हैं कि आगे कीमतें बढ़ेंगी या गिरावट आएगी।

Updated : 15 January 2026, 11:08 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 15 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार से जो संकेत मिले हैं, उन्होंने आम उपभोक्ताओं से लेकर निवेशकों तक को चौंका दिया है। सोना जहां ₹1.44 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर चुका है, वहीं चांदी भी ऐतिहासिक तेजी के साथ ₹2.90 लाख प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है। इस तेजी का असर लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अयोध्या और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों के बाजारों में साफ देखा जा रहा है।

लखनऊ से वाराणसी तक सर्राफा बाजार में हलचल

आज उत्तर प्रदेश के अधिकांश बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,44,160 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना ₹1,32,160 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। अगर बात 18 कैरेट सोने की करें तो इसका दाम ₹1,08,160 प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है। चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और आज इसका भाव ₹2,90,100 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया।

Gold Price Today: सोने के दामों में नैचरल उछाल, चांदी के भाव स्थिर; जानें शहरों के ताजा रेट

सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि इतनी ऊंची कीमतों के कारण बाजार में खरीदारों की संख्या फिलहाल सीमित हो गई है। लखनऊ के चौक सर्राफा बाजार के एक व्यापारी के अनुसार, “शादी-विवाह का सीजन होते हुए भी ग्राहक फिलहाल रुक-रुक कर खरीदारी कर रहे हैं। लोग दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं।” वहीं वाराणसी और कानपुर जैसे शहरों में भी आभूषणों की बिक्री पर असर पड़ा है, हालांकि निवेश के लिहाज से सोने में रुचि अब भी बनी हुई है।

Gold Investment

सोने-चांदी के दाम तेजी से ऊपर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

विशेषज्ञों के मुताबिक सोने-चांदी में आई यह तेजी केवल घरेलू कारणों से नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचल का भी नतीजा है। वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में सकारात्मक पूंजी प्रवाह ने भी कीमतों को मजबूती दी है। भू-राजनीतिक तनाव, खासकर ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है।

चांदी की तेजी ने सबको चौंकाया

इतना ही नहीं, अमेरिका में टैरिफ से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे माहौल में निवेशक जोखिम भरे विकल्पों से दूरी बनाकर सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि इन कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।

Gold Price Today: नए साल में सोने-चांदी की चमक बरकरार, बड़े शहरों में नए रिकॉर्ड के करीब पहुंचे भाव

विशेषज्ञ यह भी सलाह दे रहे हैं कि सोना खरीदने से पहले उपभोक्ताओं को कीमतों की सही जानकारी जरूर लेनी चाहिए। इसके लिए स्थानीय ज्वेलर्स से पूछताछ करना या फोन के जरिए ताजा रेट कन्फर्म करना बेहतर विकल्प हो सकता है। कई बार अलग-अलग शहरों या दुकानों में कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिलता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कीमतें अनुमानित हैं और वास्तविक बाजार भाव में थोड़ा अंतर हो सकता है। यह जानकारी 15 जनवरी 2026 को अपडेट की गई है, इसलिए दिन के दौरान या आने वाले समय में दामों में बदलाव संभव है। ऐसे में निवेशकों और ग्राहकों को सतर्क रहकर ही कोई फैसला लेने की सलाह दी जा रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 15 January 2026, 11:08 AM IST

Advertisement
Advertisement