Site icon Hindi Dynamite News

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 24,550 के पार

13 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 200 अंकों की उछाल के साथ 80,400 के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24,550 के स्तर पर पहुंच गया। एनर्जी, मेटल और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 24,550 के पार

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने 13 अगस्त 2025, बुधवार को भी अपनी तेजी जारी रखते हुए हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 80,400 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 24,550 के स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी के पीछे एनर्जी, मेटल और ऑटो सेक्टर में आई मजबूती को मुख्य कारण माना जा रहा है। वहीं, आईटी और बैंकिंग शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन अन्य सेक्टरों की मजबूती ने बाजार को ऊपर खींचे रखा।

30 में से 21 शेयर हरे निशान में

बीएसई के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 9 शेयरों में गिरावट आई। यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार ने हरे निशान में ओपनिंग की है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है। निवेशकों की नजर अब इस बात पर है कि बाजार इस तेजी को सप्ताह के अंत तक कितनी मजबूती से बनाए रखता है।

एशियाई बाजारों में भी रौनक

12 अगस्त को दिखी थी गिरावट

गौरतलब है कि बीते दिन 12 अगस्त को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी।

सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 80,236 पर बंद हुआ था।

निफ्टी 98 अंक गिरकर 24,487 पर बंद हुआ था।

बीएसई स्मॉल कैप में मामूली 0.04% की बढ़त रही और यह 51,797 पर बंद हुआ।

जबकि बीएसई मिडकैप 0.25% गिरकर 44,810 पर बंद हुआ था।

कारोबार के अंत में टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी आई, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और एचयूएल के शेयर नुकसान में बंद हुए।

Exit mobile version