Christmas Holiday: अगले हफ्ते शेयर बाजार में कम होंगे ट्रेडिंग के मौके, जानिए BSE-NSE का पूरा शेड्यूल

अगले हफ्ते शेयर बाजार में कम ट्रेडिंग सेशन मिलेंगे। क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को BSE और NSE बंद रहेंगे। ऐसे में निवेशकों को साल के आखिरी दिनों में ट्रेडिंग के लिए कम दिन मिलेंगे। जानिए पूरा ट्रेडिंग शेड्यूल, ग्लोबल मार्केट का हाल और निवेशकों के लिए क्या है खास।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 December 2025, 11:01 AM IST

New Delhi: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता थोड़ा छोटा रहने वाला है। इसकी वजह है क्रिसमस की छुट्टी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेंगे। ऐसे में निवेशकों को साल के आखिरी दिनों में ट्रेडिंग के लिए कम दिन मिलेंगे।

एक्सचेंज की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को BSE और NSE दोनों पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बोरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके बाद शुक्रवार, 26 दिसंबर से बाजार सामान्य रूप से फिर खुल जाएंगे।

अगले हफ्ते का ट्रेडिंग शेड्यूल

अगर पूरे हफ्ते के शेड्यूल पर नजर डालें, तो शनिवार और रविवार को वीकेंड के कारण बाजार हमेशा की तरह बंद रहेंगे। दिसंबर महीने में क्रिसमस ही एकमात्र ऐसा दिन है, जब शेयर बाजार में आधिकारिक छुट्टी तय की गई है।

22 दिसंबर से शुरू होने वाले ट्रेडिंग वीक में बाजार सोमवार, 22 दिसंबर को खुलेंगे और मंगलवार व बुधवार यानी 23 और 24 दिसंबर को सामान्य रूप से कारोबार होगा। गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद शुक्रवार, 26 दिसंबर को फिर से ट्रेडिंग शुरू होगी और उसके बाद वीकेंड के चलते बाजार बंद रहेंगे। इस तरह निवेशकों को पूरे हफ्ते में केवल चार ट्रेडिंग सेशन मिलेंगे।

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों में बढ़ी उत्सुकता

ग्लोबल मार्केट्स का हाल

भारतीय बाजार के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी क्रिसमस का असर दिखेगा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) और नैस्डैक (NASDAQ) ने जानकारी दी है कि 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के दिन ट्रेडिंग स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे जल्दी बंद हो जाएगी। हालांकि 26 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में पूरा ट्रेडिंग सेशन रहेगा। इससे ग्लोबल संकेतों पर नजर रखने वाले भारतीय निवेशकों के लिए भी यह हफ्ता अहम रहने वाला है।

पिछले हफ्ते का बाजार प्रदर्शन

पिछले ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स 13.71 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 85,706.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 फीसदी फिसलकर 26,202.95 पर सेटल हुआ। इसके साथ ही बाजार में दो दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया।

विशेषज्ञों के मुताबिक, बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, ऊंचे वैल्यूएशन और साल के अंत की सतर्कता के चलते निवेशकों ने संभलकर कारोबार किया। कई निवेशक नए साल से पहले बड़े दांव लगाने से बचते नजर आए।

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी तेजी; SBI, Reliance और Bharti Airtel बने सुबह के टॉप मूवर्स

निवेशकों के लिए क्या है सलाह

छोटे ट्रेडिंग वीक के चलते बाजार में वॉल्यूम कम रह सकता है और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में अतिरिक्त सावधानी बरतें और किसी भी फैसले से पहले ग्लोबल संकेतों पर नजर रखें। लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह समय पोर्टफोलियो रिव्यू और नए साल की रणनीति बनाने का अच्छा मौका हो सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 11:01 AM IST