Nvidia: एनवीडिया बनी पहली 4 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी, Apple और Microsoft को पीछे छोड़ इतिहास रचा

एनवीडिया ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली सार्वजनिक कंपनी बनकर Apple और Microsoft जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इसके CEO जेनसन हुआंग की मेहनत और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी इस सफलता के पीछे की सबसे बड़ी वजह है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 July 2025, 10:03 AM IST
google-preferred

New Delhi: जनरेटिव AI और कंप्यूटिंग हार्डवेयर बनाने वाली Nvidia कंपनी ने बुधवार को अपने शेयरों में करीब 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा लिया। इससे यह दुनिया की पहली सार्वजनिक कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप इस विशाल स्तर पर पहुंचा है।

पिछले साल दिसंबर में Apple ने सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी बनकर सभी को चौंका दिया था, लेकिन Nvidia ने तेजी से बढ़कर अब उसे पीछे छोड़ दिया है। Apple और Microsoft दोनों ही पहले से 3 ट्रिलियन डॉलर के पार मार्केट कैप वाली कंपनियां हैं।

तेज़ी से बढ़ी मार्केट वैल्यू

Nvidia ने जून 2023 में पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप पार किया था। इसके बाद सिर्फ एक साल में कंपनी ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए फरवरी 2024 में 2 ट्रिलियन और जून में 3 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। अब जुलाई 2025 में यह 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

इस दौरान Apple और Microsoft की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर रही, लेकिन Nvidia की तेजी उन्हें पीछे छोड़ने के लिए काफी रही। Microsoft का मार्केट कैप अब लगभग 3.75 ट्रिलियन डॉलर है।

CEO जेनसन हुआंग की प्रेरणादायक यात्रा

Nvidia के CEO जेनसन हुआंग की कहानी भी उतनी ही प्रेरणादायक है जितनी उनकी कंपनी की सफलता। ताइवान में जन्मे हुआंग ने अपनी शुरुआती जिंदगी में अमेरिका के ओरेगॉन में वेटर, डिशवॉशर और बस बॉय के रूप में काम किया। उनका संघर्ष और कड़ी मेहनत उन्हें आज विश्व के टॉप अरबपतियों में शुमार करती है।

उनकी संपत्ति वर्तमान में लगभग 140 अरब डॉलर है और वे ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हुआंग ने 30 साल की उम्र में एनवीडिया की स्थापना की और आज यह कंपनी AI टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी है।

दो वर्षों में 1 ट्रिलियन से 4 ट्रिलियन तक का सफर

जून 2023 में Nvidia पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू पार कर चुकी थी। इसके बाद से कंपनी की बढ़त बेहद तेज रही है। फरवरी 2024 में यह 2 ट्रिलियन डॉलर, जून में 3 ट्रिलियन और अब जुलाई में 4 ट्रिलियन के आंकड़े को छू चुकी है।

वित्तीय प्रदर्शन में भी भारी इजाफा

एनवीडिया की पहली तिमाही में मुनाफा 44.1 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए 45 बिलियन डॉलर के मुनाफे का अनुमान लगाया है। इसके तिमाही नतीजे 27 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

भूराजनीति तनाव और ट्रेड डील का असर

इस साल अप्रैल में विश्व में भूराजनीतिक तनाव के बीच ट्रंप के टैरिफ नीति से बाजार में अनिश्चितता आई थी, लेकिन इसके बाद Nvidia के शेयरों में 74 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी आई है। अमेरिका और अन्य देशों के बीच हुए नए ट्रेड समझौतों ने कंपनी के शेयर को और ऊपर उठाया।

एसएंडपी 500 इंडेक्स में Nvidia का दबदबा

एसएंडपी 500 इंडेक्स पर Nvidia पहला ऐसा स्टॉक बन गया है, जिसके शेयर में बुधवार को 7.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। जबकि Apple और Microsoft के शेयरों में 6 से 7 प्रतिशत की बढ़त रही।

Location :