Site icon Hindi Dynamite News

Midwest IPO GMP Today: ग्रे मार्केट में तेजी, सब्सक्रिप्शन जबरदस्त, क्या Midwest IPO बन सकता है मल्टीबैगर?

दूसरे दिन ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹15 बढ़कर ₹145 पर पहुंचा। शेयर बाजार में तेजी और सब्सक्रिप्शन डिमांड से उम्मीदें बढ़ीं। FY25 में ग्रेनाइट बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई। कंपनी का विस्तार, रेयर मिनरल्स और सोलर इंडस्ट्री में एंट्री इसे बनाते हैं यूनिक।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Midwest IPO GMP Today: ग्रे मार्केट में तेजी, सब्सक्रिप्शन जबरदस्त, क्या Midwest IPO बन सकता है मल्टीबैगर?

New Delhi: ब्लैक ग्रेनाइट के उत्पादन और निर्यात से जुड़ी कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड (Midwest Ltd) का आईपीओ (IPO) निवेशकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है। 15 अक्टूबर 2025 को खुला यह पब्लिक इश्यू 17 अक्टूबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹1014 से ₹1065 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और यह इश्यू बीएसई व एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होने जा रहा है।

बाजार से मिले शुरुआती संकेतों के मुताबिक मिडवेस्ट आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, और यह पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका था। अब जबकि इश्यू का दूसरा दिन चल रहा है, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी उछाल देखा गया है, जिससे इस इश्यू के प्रति निवेशकों का भरोसा और मज़बूत हुआ है।

LG Electronics IPO: शेयर बाजार में शानदार आगाज, 50% प्रीमियम के साथ जबरदस्त लिस्टिंग; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

मिडवेस्ट आईपीओ GMP में बढ़त, निवेशकों का जोश बरकरार

16 अक्टूबर 2025 को मिडवेस्ट आईपीओ का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹145 तक पहुंच गया, जो एक दिन पहले के ₹130 से ₹15 की बढ़त दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह सकारात्मकता दो कारणों से है -एक, मिडवेस्ट आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्थिति काफी मजबूत है; और दूसरा, भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को देखी गई व्यापक तेजी ने बाजार की धारणा को मज़बूती दी है।

GMP को आमतौर पर आईपीओ लिस्टिंग गेन के अनुमान के रूप में देखा जाता है। यदि यह स्तर लिस्टिंग तक कायम रहता है, तो मिडवेस्ट के शेयरों की ₹1200+ की लिस्टिंग संभावित मानी जा रही है, यानी निवेशकों को 12-14% का लिस्टिंग प्रीमियम मिल सकता है।

सब्सक्रिप्शन स्थिति: दूसरे दिन भी जोरदार बुकिंग

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

आईपीओ का स्ट्रक्चर और फाइनेंशियल प्लान

मिडवेस्ट आईपीओ का कुल साइज ₹451 करोड़ का है, जिसमें से ₹250 करोड़ फ्रेश इश्यू द्वारा और बाकी ₹201 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे। ताजा पूंजी का उपयोग कंपनी की विस्तार योजनाओं, नई खनन परियोजनाओं और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाएगा।

क्या कहती हैं ब्रोकरेज फर्म्स?

BP इक्विटीज

ब्रोकरेज का मानना है कि मिडवेस्ट की बाजार में स्थापित स्थिति और इंजीनियर्ड स्टोन प्रोडक्ट्स की बढ़ती ग्लोबल डिमांड, इसके लॉन्ग टर्म प्रॉफिटबिलिटी को मज़बूती देती है।
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान कंपनी की EBITDA/PAT CAGR क्रमशः 11.6% और 56.5% रही है।
BP इक्विटीज़ ने इश्यू को “SUBSCRIBE” रेटिंग दी है, और कहा कि FY25 के अनुमानित मुनाफे के आधार पर कंपनी का वैल्यूएशन 27x P/E पर उचित है।

वेंचुरा सिक्योरिटीज

इस ब्रोकरेज हाउस ने भी मिडवेस्ट आईपीओ को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है। उन्होंने कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने की रणनीति, क्वार्ट्ज़ प्रोसेसिंग और श्रीलंका में रेयर अर्थ मिनरल माइनिंग की दिशा में कदमों की सराहना की। कंपनी को सौर ऊर्जा और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए आवश्यक क्वार्ट्ज़ आपूर्ति के लिहाज से भविष्य में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

ग्रेनाइट की बिक्री में प्रभावशाली ग्रोथ

FY2025 में मिडवेस्ट ने 1.08 लाख क्यूबिक मीटर ग्रेनाइट की बिक्री की, जो पिछले वर्ष के 91,875 क्यूबिक मीटर से कहीं अधिक है। इससे यह साबित होता है कि कंपनी अपने मुख्य व्यवसाय में निरंतर वृद्धि दर्ज कर रही है।

Canara HSBC Life Insurance IPO: निवेशकों के लिए जबरदस्त मौका, GMP से लेकर शेयर आवंटन तक, जानें हर डिटेल

क्या निवेश करें?

मिडवेस्ट आईपीओ की ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति, ब्रोकरेज हाउसों की सकारात्मक सिफारिश और कंपनी के स्थिर वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह इश्यू निवेश के लिहाज से आकर्षक विकल्प है। हालांकि हर आईपीओ की तरह इसमें जोखिम भी हैं, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखने वाले निवेशकों के लिए मिडवेस्ट एक संभावनाओं से भरपूर विकल्प बन सकता है।

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Exit mobile version