LG Electronics India IPO: इस दिन खुलेगा 11,607 करोड़ का IPO, जानिए ग्रे मार्केट में क्यों दिखी जबरदस्त डिमांड?
दक्षिण कोरियाई दिग्गज LG की भारतीय यूनिट 11,607 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने जा रही है। शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹140 पर ट्रेड कर रहा है, जो जबरदस्त डिमांड को दिखाता है। यह साल 2025 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा।