रिटायरमेंट के बाद हर साल ₹1 लाख पेंशन पाने का भरोसेमंद तरीका, जानिए LIC न्यू जीवन शांति योजना की पूरी डिटेल

रिटायरमेंट के बाद हर साल ₹1 लाख पेंशन पाने का सुरक्षित तरीका। जानिए LIC न्यू जीवन शांति योजना (Plan 758) की पूरी जानकारी, कितना निवेश जरूरी है, उम्र सीमा, लोन सुविधा और क्यों यह पेंशन प्लान भविष्य के लिए भरोसेमंद विकल्प माना जाता है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 29 December 2025, 3:54 PM IST

New Delhi: हर नौकरीपेशा व्यक्ति चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसकी आमदनी बंद न हो और हर महीने या हर साल एक तय पेंशन मिलती रहे, जिससे बुढ़ापे में आर्थिक तनाव न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी Life Insurance Corporation of India (LIC) ने न्यू जीवन शांति योजना शुरू की है। यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है जो एकमुश्त निवेश करके जीवनभर पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं।

क्या है LIC न्यू जीवन शांति योजना?

LIC न्यू जीवन शांति योजना को Plan 758 के नाम से भी जाना जाता है। यह एक डेफर्ड एन्युइटी (Deferred Annuity) पेंशन प्लान है, जिसमें निवेशक को एक बार में एकमुश्त राशि जमा करनी होती है। इसके बाद, तय समय के बाद उसे नियमित पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।

इस स्कीम की खास बात यह है कि निवेशक खुद तय करता है कि उसे पेंशन कब से शुरू करनी है। आप चाहें तो 1 साल बाद, 2 साल बाद या अधिकतम 12 साल बाद पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं। यही वजह है कि यह स्कीम रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए काफी लोकप्रिय मानी जा रही है।

LIC न्यू जीवन शांति योजना में न्यूनतम निवेश कितना है?

LIC की न्यू जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, यानी इसमें आपको केवल एक बार एकमुश्त रकम निवेश करनी होती है। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि ₹1.5 लाख तय की गई है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। साफ शब्दों में कहें तो आप अपनी क्षमता और जरूरत के हिसाब से जितना चाहें उतना पैसा लगा सकते हैं।

कितनी पेंशन मिलेगी?

इस योजना में मिलने वाली पेंशन पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितना निवेश किया है, आपकी उम्र कितनी है और आपने कौन सा विकल्प चुना है।

  • ₹1.5 लाख के निवेश पर लगभग ₹1,000 प्रति माह की पेंशन मिल सकती है
  • ज्यादा निवेश करने पर पेंशन की राशि भी उसी अनुपात में बढ़ जाती है
  • पेंशन जीवनभर मिलती है, जिससे बुढ़ापे में नियमित आय बनी रहती है

पेंशन के दो विकल्प मिलते हैं

इस योजना में निवेशकों को दो विकल्प दिए जाते हैं:

तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity): इसमें निवेश के तुरंत बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

स्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity): इसमें आप 1 साल से लेकर 12 साल तक पेंशन टाल सकते हैं। जितना लंबा डिफर्ड पीरियड होगा, उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगी।

उम्र और निवेश से जुड़ी शर्तें

LIC न्यू जीवन शांति योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम 79 साल तय की गई है। यानी नौकरीपेशा युवा से लेकर रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके लोग भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा से हट सकती है GST, इनको मिलेगा फायदा

अगर पॉलिसीधारक की पेंशन शुरू होने से पहले या बाद में मृत्यु हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में जमा की गई पूरी राशि ब्याज सहित नॉमिनी को लौटा दी जाती है। इस वजह से यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है।

बीच में पैसों की जरूरत पड़े तो?

इस योजना में निवेश करने के 3 महीने बाद ही लोन की सुविधा भी मिल जाती है। यानी अगर किसी आपात स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप अपनी पॉलिसी के बदले लोन ले सकते हैं। यह सुविधा इस स्कीम को और ज्यादा उपयोगी बना देती है।

₹1,00,000 सालाना पेंशन के लिए कितना निवेश जरूरी?

अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको हर साल ₹1,00,000 की पेंशन मिले, तो इसके लिए करीब ₹8 लाख का एकमुश्त निवेश करना होगा। इस स्थिति में आपको लगभग 12 साल का डिफर्ड पीरियड रखना होगा।

जितने ज्यादा साल तक आप पेंशन को टालते हैं, उतना ही ज्यादा फायदा आपको ब्याज के रूप में मिलता है। यानी लंबा लॉक-इन पीरियड रखने पर पेंशन अमाउंट और बेहतर हो सकता है।

उदाहरण से समझिए

अगर कोई व्यक्ति 45 साल की उम्र में ₹10 लाख का एकमुश्त निवेश करता है और 12 साल का डिफर्ड पीरियड चुनता है, तो 12 साल बाद उसे लगभग ₹1,42,500 सालाना पेंशन मिल सकती है। यह पेंशन उसे जीवनभर मिलती रहेगी।

Life Insurance Corporation of India: एलआईसी को चौथी तिमाही में 25,464 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड मिलने की उम्मीद

किसके लिए है यह योजना?

  • नौकरीपेशा लोग जो रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं
  • बिजनेस करने वाले लोग जो नियमित पेंशन चाहते हैं
  • वे लोग जो बिना जोखिम के सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं
  • ऐसे निवेशक जो जीवनभर निश्चित इनकम चाहते हैं

क्यों है यह योजना खास?

LIC न्यू जीवन शांति योजना सरकारी गारंटी के साथ आती है, इसलिए इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। तय पेंशन, लोन की सुविधा और नॉमिनी को सुरक्षा इसे एक भरोसेमंद रिटायरमेंट प्लान बनाती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 December 2025, 3:54 PM IST

No related posts found.