Site icon Hindi Dynamite News

नवरात्रि पर जनता को दोहरी सौगात और झटका: GST 2.0 लागू, रोजमर्रा की चीजें सस्ती लेकिन महंगें हो जाएंगी ये सामान

22 सितंबर से देश में नया GST 2.0 लागू हो गया है। आम आदमी को साबुन, डायपर और ब्रेड जैसी चीजों पर राहत मिली है, जबकि तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक और लग्जरी गाड़ियां हुईं महंगी। टैक्स के इस नए ढांचे का असर सीधे जनता की जेब पर दिखेगा।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
नवरात्रि पर जनता को दोहरी सौगात और झटका: GST 2.0 लागू, रोजमर्रा की चीजें सस्ती लेकिन महंगें हो जाएंगी ये सामान

New Delhi: देशभर में नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही 22 सितंबर से जीएसटी 2.0 (GST 2.0) का नया ढांचा लागू हो गया है। यह टैक्स सुधार आम आदमी की जेब पर दोहरा असर डालने वाला है। जहां एक ओर साबुन, शैंपू, ब्रेड, बेबी डायपर जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर सिगरेट, गुटखा, महंगी गाड़ियां और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी वस्तुएं पहले से कहीं ज्यादा महंगी हो गई हैं।

अब सिर्फ तीन टैक्स स्लैब

• 5% टैक्स दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं पर लगाया गया है।
• 18% टैक्स सामान्य वस्तुओं और सेवाओं पर लागू रहेगा।
• 40% टैक्स केवल कुछ चुनिंदा ‘सिन गुड्स’ और लग्जरी आइटम्स पर लगाया गया है।

क्या-क्या हुआ महंगा

1. सिगरेट, गुटखा, तंबाकू

इन उत्पादों पर पहले 28% टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे 40% कर दिया गया है। इससे सिगरेट, गुटखा और तंबाकू उत्पादों की कीमतों में भारी वृद्धि हो गई है।

2. कोल्ड ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक्स

कोक, पेप्सी, थम्सअप जैसे कार्बोनेटेड और कैफीन युक्त ड्रिंक्स पर भी अब 40% टैक्स देना होगा। पहले यह 28% था। इसका मतलब है कि अब एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल करीब 10-15 रुपये तक महंगी हो जाएगी।

3. हैवी इंजन वाली गाड़ियां और बाइक्स

• पेट्रोल कारें (1200cc से ज्यादा)
• डीजल कारें (1500cc से ज्यादा)
• बाइक्स (350cc से ऊपर)
इन वाहनों पर भी 40% जीएसटी लागू कर दिया गया है। इसका मतलब है कि महंगी गाड़ियों और बाइकों के शौकीनों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

नवरात्रि पर महंगाई से राहत: GST 2.0 लागू, रोजमर्रा की 20 चीजें हुईं सस्ती

4. लग्जरी आइटम्स और प्राइवेट व्हीकल्स

महंगी घड़ियां, आर्टिफिशियल जूलरी, प्राइवेट एयरक्राफ्ट, स्पोर्ट्स बोट्स और कोक-लिग्नाइट जैसे उत्पादों पर भी 40% टैक्स लगेगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता

हालांकि GST 2.0 का एक सकारात्मक पहलू भी है। सरकार ने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले दर्जनों सामानों पर टैक्स में कटौती की है, जिससे आम आदमी को कुछ राहत मिलेगी।

1. साबुन, शैंपू, मंजन, रेजर

इन चीजों पर पहले 18% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है। इससे इनके दाम 10-15% तक कम हो गए हैं।

नवरात्रि पर उपभोक्ताओं को राहत, GST रेट कट के बाद भी सस्ता नहीं मिला सामान तो यहां करें शिकायत

2. बेबी डायपर और आफ्टर-शेव लोशन

बेबी प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम होने से नवजात शिशुओं के माता-पिता को बड़ी राहत मिलेगी। आफ्टर-शेव, परफ्यूम आदि भी अब पहले की तुलना में सस्ते मिलेंगे।

3. ब्रेड और डेयरी प्रोडक्ट्स

ब्रेड को अब जीरो टैक्स कैटेगरी में रखा गया है, जबकि मक्खन और घी पर टैक्स दरों में कटौती हुई है। इससे रोज की खरीदारी में कुछ रुपये की सीधी बचत होगी।

Exit mobile version