Gold Price Today: खरीदारी का मौका? गिरावट के साथ सोना-चांदी फिर चर्चा में; जानिए आज के ताजा भाव

सप्ताह के पहले दिन घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली समेत बड़े शहरों में गोल्ड के रेट फिसले हैं, जबकि चांदी भी कमजोर हुई है। बाजार पर वैश्विक आर्थिक कारकों का असर साफ नजर आ रहा है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 15 December 2025, 8:16 AM IST

New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल संकेतों और घरेलू मांग में सुस्ती के चलते निवेशकों और खरीदारों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि बीते एक सप्ताह की बात करें तो सोने-चांदी दोनों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है।

दिल्ली में सोने का ताजा भाव

15 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 1,34,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,22,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की कमजोरी और मुनाफावसूली के कारण कीमतों पर दबाव बना है।

Gold Price Today: सोना खरीदारों के लिए बड़ी खबर, गोल्ड प्राइस टूटे; जानिये कहां क्या है रेट

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमतें

देश के प्रमुख महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,33,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,22,740 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन शहरों में कीमतों में एक समानता देखने को मिल रही है, क्योंकि यहां टैक्स स्ट्रक्चर और मांग-आपूर्ति का संतुलन लगभग समान रहता है।

सोने के भाव लुढ़के (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

पुणे और बेंगलुरु में क्या हैं रेट

पुणे और बेंगलुरु में भी सोने की कीमतें अन्य महानगरों के बराबर हैं। इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड 1,33,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 1,22,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।

अन्य शहरों में सोने का भाव

अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,960 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का भाव 1,22,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 1,34,060 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,22,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इस तरह अलग-अलग शहरों में मामूली अंतर के साथ कीमतें स्थिर नजर आ रही हैं।

एक सप्ताह में कैसी रही चाल

हालांकि आज कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन बीते एक सप्ताह में सोने ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 3,770 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती आई है, जबकि 22 कैरेट सोना लगभग 3,450 रुपये महंगा हुआ है। यह तेजी मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और सुरक्षित निवेश की मांग के कारण देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,338.40 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

इस साल अब तक 65% की तेजी

घरेलू बाजार में इस साल सोने की कीमतों में अब तक करीब 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महंगाई, भू-राजनीतिक तनाव और शेयर बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प के तौर पर चुना है। यही वजह है कि सोना लगातार ऊंचे स्तरों पर बना हुआ है।

आगे क्या रहेगा आउटलुक

विशेषज्ञों के अनुसार यदि वैश्विक परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं और रुपये-डॉलर की विनिमय दर मौजूदा स्तरों के आसपास बनी रहती है या रुपया कमजोर होता है, तो 2026 तक सोने की कीमतों में 5 से 16 प्रतिशत तक की और तेजी देखने को मिल सकती है।

Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन बुलियन मार्केट में मंदी, सोना-चांदी के गिरे दाम; जानें लेटेस्ट रेट

चांदी की कीमत में भी गिरावट

सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव 1,97,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। हालांकि बीते एक सप्ताह में चांदी करीब 8,000 रुपये महंगी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 64.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

कुल मिलाकर, सोने और चांदी की कीमतें घरेलू और वैश्विक दोनों कारकों से प्रभावित हो रही हैं। निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता के साथ बाजार पर नजर बनाए रखने का है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 December 2025, 8:16 AM IST