Gold Price Today: वैश्विक तनाव में सोना-चांदी बने निवेशकों की पहली पसंद, जानिए आज के ताजा रेट

वैश्विक तनाव और कमजोर डॉलर के बीच सोना और चांदी रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ MCX पर भी दोनों कीमती धातुओं में जोरदार तेजी देखी गई। सेफ-हेवन डिमांड बढ़ने से निवेशकों का रुझान बुलियन की ओर बना हुआ है ।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 January 2026, 11:15 AM IST

New Delhi: वैश्विक अनिश्चितता और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना और चांदी निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प बनकर उभरे हैं। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में बुलियन की कीमतों ने रिकॉर्ड स्तर के आसपास पहुंचकर नई ऊंचाइयों को छू लिया है। कमजोर अमेरिकी डॉलर और बढ़ती सेफ-हेवन डिमांड ने इस रैली को और मजबूती दी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड के करीब

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 1.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह $5,068 प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले के सत्र में सोना $5,110 प्रति औंस के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू चुका था। वहीं, अमेरिकी सोने के वायदा भाव भी मजबूती के साथ लगभग $5,063 प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आए। निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ता दिख रहा है।

चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल

सोने के मुकाबले चांदी ने और भी तेज रफ्तार पकड़ ली है। स्पॉट सिल्वर में 6.3 प्रतिशत की जोरदार छलांग देखी गई और कीमतें $110 प्रति औंस के करीब पहुंच गईं। इससे पहले चांदी $117 प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर तक जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक चांदी की कीमतों में लगभग 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है, जो निवेशकों के लिए असाधारण रिटर्न का संकेत है।

Gold Price: 26 जनवरी को सोने के दाम में नरमी, रिपब्लिक डे पर जानें अपने शहर का ताज़ा भाव

डॉलर की कमजोरी ने बढ़ाया आकर्षण

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर चार महीने के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है। डॉलर में कमजोरी के कारण डॉलर में मूल्यांकित सोना और चांदी विदेशी निवेशकों के लिए सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन और नीतिगत अनिश्चितता ने डॉलर पर दबाव बढ़ाया है, जिससे बुलियन बाजार को सीधा फायदा मिला है।

MCX पर सोना-चांदी की जोरदार रैली

घरेलू वायदा बाजार MCX पर भी सोने और चांदी में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। MCX गोल्ड मंगलवार को 1.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,56,037 रुपये था। कारोबार के दौरान सोना 1,59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर तक पहुंचा और 1.6 लाख रुपये के स्तर के बेहद करीब बना रहा।

Gold Price Today: सोना-चांदी की चमक और तेज, 9 दिनों में चांदी हुई इतनी महंगी

MCX चांदी ने मचाई धूम

MCX सिल्वर में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। चांदी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,39,824 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और कुछ ही समय में करीब 6 प्रतिशत उछलकर 13,54,780 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। एक ही कारोबारी सत्र में चांदी की कीमतों में 20,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी ने बाजार में हलचल मचा दी।

आगे भी मजबूती की उम्मीद

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर डॉलर, वैश्विक तनाव, ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और बॉन्ड व करेंसी मार्केट से निवेशकों का रुझान हटना जैसे कारक आने वाले समय में भी सोने और चांदी को सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि ऊंचे स्तरों पर उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन बुलियन बाजार में मजबूती की धारणा फिलहाल बरकरार रहने की उम्मीद है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 January 2026, 11:15 AM IST