Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी ने पकड़ी रफ्तार; जानें ताजा रेट और निवेश का ट्रेंड

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सोने की कीमतों में नरमी देखी गई है। 100 ग्राम सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 19,600 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चांदी ने 1,000 रुपये की छलांग लगाकर निवेशकों को चौंकाया है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Gold Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी ने पकड़ी रफ्तार; जानें ताजा रेट और निवेश का ट्रेंड

New Delhi: स्वतंत्रता दिवस 2025 से ठीक पहले, सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। 8 अगस्त को 24 कैरेट 100 ग्राम सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 10,33,100 रुपये पर पहुंचा था। लेकिन अब यह कीमत करीब 19,600 रुपये कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।

सोना हुआ रिकॉर्ड हाई से सस्ता

14 अगस्त को 24 कैरेट सोने का दाम 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 100 ग्राम सोने की कीमत 10,13,500 रुपये रही। यानी 8 अगस्त के रेट से तुलना करें तो 10 ग्राम सोना 1,960 रुपये और 100 ग्राम सोना 19,600 रुपये तक सस्ता हुआ है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

हालांकि, अगस्त 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 1.53% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 92,900 रुपये और 100 ग्राम के लिए 9,29,000 रुपये पर बना हुआ है।

चांदी की कीमतों में उछाल

जहां सोने की कीमत में गिरावट देखी गई, वहीं चांदी की कीमत में भारी उछाल आया। 14 अगस्त को एक किलो चांदी 1,000 रुपये महंगी होकर 1,16,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। वहीं 100 ग्राम और 10 ग्राम की कीमत क्रमशः 11,600 रुपये और 1,160 रुपये रही।

MCX पर सोने-चांदी की स्थिति

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 14 अगस्त को अक्टूबर 2025 डिलीवरी वाला सोना 12 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 99,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं सितंबर 2025 एक्सपायरी वाली चांदी 33 रुपये बढ़कर 1,13,976 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।

MCX पर 15 अगस्त को अवकाश

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर MCX पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। बाजार अब 18 अगस्त को फिर से खुलेगा। ट्रेडर्स और निवेशक अब रूस-यूक्रेन शांति वार्ता और अमेरिका-रूस बैठक की दिशा में किसी बड़ी खबर का इंतजार कर रहे हैं, जो कीमतों को प्रभावित कर सकती है।

आगे क्या रहेगा सोने का ट्रेंड?

LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च हेड जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोना $3,355 और MCX पर ₹1,00,280 के करीब कारोबार कर रहा है। निवेशक भू-राजनीतिक घटनाओं, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक ब्याज दरों की दिशा पर नजर बनाए हुए हैं। अगर वार्ता सकारात्मक रही, तो सोने की कीमत में और गिरावट आ सकती है, वरना फिर से तेजी लौट सकती है।

Exit mobile version